दीपावली पर्व के पूर्व माह अक्टूबर के मासिक वेतनों का भुगतान निश्चित समयावधि में किया जावे मजदूर संघ ने दिया ज्ञापन
नर्मदापुरम । भा.म.सं. से संबद्ध न.पा.कर्म. मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष महेश वर्मा ने बताया है कि सत्य सनातन हिन्दू धर्म का महान पर्व इस बार अक्टूबर माह के आखरी दिन में पड रहा है माह सितम्बर के मासिक वेतनो के भुगतान के पश्चात ही कर्मचारी श्रमिकों को दीपावली जैसे महान पर्व के पूर्व की नगरपालिका में माह अक्टूबर के मासिक वेतन भुगतान का दायित्व आ जायेगा कर्मचारीगण अपने परिवार के दीपावली जैसा महान पर्व खुशियों के साथ मना सकें को लेकर माह अक्टूबर के मासिक वेतनों का भुगतान निश्चित समयावधि में करना पड़ेगा अन्यथा मासिक वेतन भुगतान के अभाव में कर्मचारी श्रमिकों के सामने आर्थिक स्थिति जैसा संकट उत्पन्न हो सकता है जो किसी भी प्रकार से उचित नहीं है माह सितम्बर के मासिक वेतनों का भुगतान हो जाने से कर्मचारियों के मध्य खुशी का वातावरण व्याप्त है इसलिए निश्चित समयावधि के पूर्व सभी कर्मचारी श्रमिकों को माह अक्टूबर के मासिक वेतनों का भुगतान किया जावे इस उद्देश्य को लेकर नगरपालिका अध्यक्ष व सीएमओ के लिए मजदूर संघ के द्वारा नगरपालिका कि आवक-जावक में शाखा ज्ञापन मांगपत्र दिये गये है मजदूर संघ को पूर्ण विश्वास है कि सभी कर्मचारियों को समय से पूर्व माह अक्टूबर के मासिक वेतनों का भुगतान करने कि प्रक्रिया को लेकर नगरपालिका पालिका अध्यक्ष व सीएमओ के द्वारा अथक प्रयास करके दीपावली पर्व के पूर्व मासिक वेतनो का भुगतान करके कर्मचारी श्रमिकों के आर्थिक संकट का निवारण कर दिया जावेगा जिससे सभी कर्मचारी श्रमिक अपने परिवार के साथ मानसिक खुशी व हर्षोल्लास के साथ दीपावली जैसा महान पर्व मना सकेंगे ।
विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई है कि नगरपालिका सीएमओ के द्वारा दीपावली जैसे महान पर्व कि गरिमा को समझते हुए एवं आर्थिक संकट निवारण के उद्देश्य से नगरपालिका के सहायक राजस्व निरीक्षक कर्मचारियों के साथ बैठक आहूत कर मासिक वेतन के भुगतानो को लेकर परिचर्चा व मंत्रणा की गई जिसमें इस बात पर जोर दिया गया व चिंतन किया गया कि दीपावली पर्व के पूर्व माह अक्टूबर के मासिक वेतन भुगतान कि पूर्ति तभी संभव व सफल रहेगी जब हम सभी मिलकर आर्थिक संकट की स्थिति का निवारण करेंगे ।
भारतीय मजदूर संघ के जिला उपाध्यक्ष दाताराम सगर, मजदूर संघ के अध्यक्ष राजेश अत्रे, ओपी रावत, मनोहर सराठे, रविशंकर तिवारी, सुनील अवस्थी, सुखदेव भार्गव, मूरतीसिह राजपूत, वीरेन्द्र तिलोटिया, मनीष स्वामी, जीतेन्द्र चन्द्रबेल, प्रेमदास यादव, विशाल पतंगें, मुकेश कदम, दिलावर बेग इत्यादि ने नगरपालिका अध्यक्ष एवं नगरपालिका सीएमओ से पूर्ण विश्वास के साथ अपेक्षा है कि सत्य सनातन हिन्दू धर्म के महान दीपावली पर्व के पूर्व सभी कर्मचारी श्रमिकों माह सितम्बर के वेतन भुगतान के बाद ही माह अक्टूबर के मासिक वेतनो का भुगतान कर दिया जावेगा ।