कबाड़ से जुगाड़ शासकीय माध्यमिक शाला स्टेशन गंज गाडरवारा के प्रधान पाठक विनोद कुमार सोनी ने जन शिक्षा केंद्र प्रभारी श्री एम के चक्रवर्ती जी से निवेदन करके उनके यहां अतिरिक्त फर्नीचर जो कबाड़ के रूप में पड़ा हुआ था उसको उठाकर उसकी रिपेयरिंग करा कर एक क्लास का फर्नीचर तैयार किया गया रविवार को यह कार्य प्रधान पाठक एवं शाला के राजेश ठाकुर द्वारा कराया गया सोमवार के दिन छात्राओं ने जब कक्षा में कुर्सी टेबल का फर्नीचर देखा तो अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की गई जिससे छात्रों एवं पालकों में हर्ष व्याप्त है सभी ने प्रधान पाठक नेक कार्य का धन्यवाद ज्ञापित किया ।