भोपाल। बैरसिया विकासखंड अंतर्गत स्थित उप-स्वास्थ्य केंद्र सुहाया में 8 दिसम्बर को ग्राम लालू खेड़ी निवासी-श्रीमती मनीता ने सामान्य प्रसव के द्वारा स्वस्थ शिशु को जन्म दिया है। महिला का प्रसव उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ एएनएम श्रीमती नसीम अख्तर द्वारा करवाया गया। महिला की प्रसव की संभावित दिनांक को देखते हुए स्थानीय आशा कार्यकर्ता द्वारा महिला से संपर्क किया गया एवं प्रसव के लक्षण दिखने पर उसे तुरंत उप-स्वास्थ्य केंद्र सुहाया लाया गया। एएनएम द्वारा महिला की जांच कर उसकी स्थिति को देखते हुए प्रसव करवाया गया। बच्चे का वजन ढ़ाई किलो है और जच्चा-बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं। बच्चे को कंगारू मदर केयर थेरेपी एवं प्रसव के 1 घंटे के भीतर स्तनपान प्रारंभ करवाया गया है। सुहाया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैरसिया से 20 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। यहाँ पर प्रसव की सुविधा होने से ग्रामीणजनों को बैरसिया अस्पताल तक नहीं जाना पड़ रहा है। विदित हो कि जिले में उप स्वास्थ्य केंद्रों को प्रसव केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिससे कि सामान्य प्रसव होने की स्थिति में गांव के नजदीक में ही प्रसव की सेवा उपलब्ध हो सके। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में क्रियाशील उप-स्वास्थ्य केंद्रों का प्रसव केंद्रों के रूप में उन्नयन कार्य किया जा रहा है।