24.9 C
Bhopal
September 30, 2023
ADITI NEWS
हैल्थ

Bhopal ऑक्सीजन की निरंतर आपूर्ति के लिए भोपाल से भारतीय वायुसेना के एयरक्रॉफ्ट से जामनगर भेजा गया टैंकर,प्राण वायु के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास जारी

भोपाल में कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन की निरंतर आपूर्ति के लिए आज सोमवार शाम को भोपाल एयरपोर्ट से भारतीय वायुसेना के एयरक्रॉफ्ट के माध्यम से ऑक्सीजन टैंकर जामनगर, गुजरात के लिए रवाना हुआ। केंद्र सरकार और  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के समन्वय से भारतीय वायुसेना का विमान भोपाल से ऑक्सीजन का खाली टैंकर लेकर गुजरात भेजा गया है। वायुमार्ग से टैंकर भेजने से ट्रैवलिंग टाइम में बचत करने का प्रयास किया गया है। भारतीय वायुसेना का सी-17 एयरक्रॉफ्ट सोमवार को भोपाल एयरपोर्ट पर उतरा और यहाँ से 30 मीट्रिक टन का ख़ाली ऑक्सीजन टैंकर लेकर जामनगर के लिए रवाना हुआ।    ऑक्सीजन की अविलंब आपूर्ति के लिए सतत प्रयास सरकार द्वारा नियमित रूप से किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार और संसाधनों की निरंतरता बनाए रखने के लिए युद्ध स्तर पर सतत प्रयास किए जा रहे हैं।

Related posts