24.1 C
Bhopal
October 3, 2023
ADITI NEWS
देश

Bhopal कमिश्नर श्री कियावत की पहल रंग लाई

भोपाल। कमिश्नर श्री कवींद्र कियावत की कोटवार को सशक्त और अनुशासित बनाने की कवायद धीरे धीरे सम्भाग के जिलो में शुरू हो गई है।अब कोटवारों को होमगार्ड के जैसे बनाया जायेगा।उन्हें वर्दी मिल गई है और उनकी परेड भी शुरू हो गई है।   रायसेन जिले के बेगमगंज में शुक्रवार को कोटवार दल को होमगार्ड की तरह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सभी कोटवार वर्दी और बल्लम के साथ प्रशिक्षण में शामिल हुए। कोटवारों के दल को होमगार्ड जवान श्री विक्रम ठाकुर द्वारा  प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण उपरांत सभी कोटवार सैनिक की तरह अनुभूति कर उत्साहित थे और आत्मविश्वास से लबरेज थे।     एसडीएम श्री अभिषेक चौरसिया ने बताया कि संभागायुक्त श्री कवीन्द्र कियावत के निर्देश पर कोटवारों को प्रशासन और ग्रामीणों के बीच में एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में स्थापित किया जाना है। कोटवारों में आत्मविश्वास, अनुशासन और सेवा भावना विकसित करने के साथ ही सूचना तंत्र के रूप में उनका प्रभावी उपयोग किया जाएगा।  “कोटवारों के स्वास्थ्य परीक्षण और समस्या निदान शिविर 15 को”  कोटवारों की समस्याओं के निराकरण के लिए 15 फरवरी को कोटवार समस्या निवारण शिविर लगाया जा रहा है। जिसमें कोटवारों का स्वास्थ्य परीक्षण, सेवा भूमि संबंधी प्रकरणों का निराकरण, कोटवारों को केसीसी उपलब्ध कराने और राजस्व तथा अन्य कार्यो में उपयोग संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा।    “अतिक्रमण हटाने में कोटवार दल की  महत्वपूर्ण भूमिका”    बेगमगंज में बस स्टेण्ड के आसपास अतिक्रमण हटाया जा रहा था, तब कोटवारों का दल मय वर्दी और बल्लम के साथ वहां उपस्थित था। कोटवारों के दल की उपस्थिति में अतिक्रमण हटाने वाला राजस्व एवं नगरपालिका का दस्ता भी स्वयं को सुरक्षित महसूस कर रहा था और कोटवारों का यह दल होमगार्ड, पुलिस की तरह ही भूमिका निभा रहा था।

Related posts