भोपाल। कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर भोपाल में अतिक्रमण हटाओ मुहिम तेजी से शुरू हो गई है। सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की मुहिम निरन्तर जारी है। एसडीएम एमपी नगर आकाश श्रीवास्तव और गोविंदपुरा तहसीलदार श्री मनोज श्रीवास्तव ने निर्माण भवन के सामने शासकीय भूमि पर मकान बनाकर कर किए गए अतिक्रमण को हटाया, इसके साथ ही दो अन्य जगहों पर अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों को हटाया गया।
तहसीलदार गोविंदपुरा श्री श्रीवास्तव ने बताया कि कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया के निर्देश पर शहर में लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। आज एसडीएम एमपी नगर श्री आकाश श्रीवास्तव ने निर्माण भवन के सामने 2500 स्क्वेयर फीट की शासकीय भूमि पर मकान और चद्दर लगाकर अतिक्रमण किया गया था जिस पर कार्रवाई करते हुए उस अतिक्रमण को हटाया गया जिसका बाजार मूल्य 1 करोड़ से अधिक है। इसके साथ ही गोविंदपुरा तहसीलदार ने क्षेत्र अंतर्गत बड़े अपराधी एवं अतिक्रमणकर्ता अख्तर खान एनएसए, रासुका आरोपी एवं दूसरा लल्लू रहीस सट्टा जिला बदर अपराधी का अतिक्रमण प्रशासन नगर निगम में पुलिस द्वारा सख्ती से हटाए गए इनके द्वारा शासकीय भूमि पर दुकान बनाकर अतिक्रमण किया गया था जिसकी बाजार मूल्य 40 लाख से अधिक है।