भोपाल। कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देशन में भोपाल जिले में मिलावट खोरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही जारी है। सोमवार को एसडीएम श्री मनोज उपाध्याय, तहसीलदार श्री गुलाब सिंह बघेल के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी ने वन ट्री हिल्स बैरागढ़ क्षेत्र में मोहन मनवानी की नमकीन फैक्ट्री पर मय टीम के साथ दबिश दी गई। जहाँ मधु नाम से नमकीन बनाया जा रहा था, जहाँ पर एक्सपायरी डेट के कुछ नमकीन के पैकेट एवं इस्तेमाल होने वाले मसाले और बेसन का सैम्पल लिया गया। यह कार्यवाही खाद्य अधिनियम के अन्तर्गत की गई है।