भोपाल। संभाग आयुक्त श्री कवीन्द्र कियावत के निर्देश पर नसरूल्लागंज के दूरस्थ ग्राम गिल्लौर में तत्काल शिविर लगाकर गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों का सर्वेक्षण और पात्रता अनुसार शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने की पहल प्रारंभ हुई। श्री कियावत बुधवार को अचानक गांव पहुंचे और ग्रामीणों से शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। इस मौके पर गिल्लोर के ग्रामवासियों द्वारा प्रधानमंत्री आवास, बीपीएल कार्ड एवं शौचालय निर्माण संबंधी की गई शिकायतों के निराकरण के लिए कलेक्टर को निर्देशित किया। कलेक्टर ने यहां तुरंत शिविर प्रारंभ कराया। उन्होंने दो दिवस के अंदर ग्राम का भ्रमण कर संपूर्ण जानकारी एकत्रित करने के निर्देश दिये। उन्होने ग्राम गिल्लौर के पटवारी और सचिव को काम में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। श्री कियावत ने स्वास्थ्य केन्द्रों में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण एवं उन्हें आयरन की गोलियां वितरित करने एवं अन्य स्वास्थ्य सुविधाऐं प्रदान करने के लिए स्थानीय स्वास्थ्य कर्मचारियों को निर्देश दिये। श्री कियावत ने ग्राम सेमलपानी कदीम में सहकारी समिति द्वारा संचालित उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण किया। दुकान में बकायदा विक्रय किए जाने वाले खाद्यान्न के नमूने रखे गए थे और पीओएस मशीन भी संचालित थी। एक हितग्राही को खाद्यान्न वितरण की प्रक्रिया से भी कमिश्नर अवगत हुए उन्होंने परिसर में स्चच्छता एवं मूलभूत सुविधाऐं 6 दिवस में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अजय गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।