24.5 C
Bhopal
December 7, 2024
ADITI NEWS
हैल्थ

Bhopal “मैं कोरोना वालेंटियर”अभियान से मास्क लगाओ और वैक्सीनेशन में गति आई

भोपाल। कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देशन में कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए “कोरोना वालेंटियर” अभियान अंतर्गत उत्साह के साथ कोरोना वालेंटियर्स, स्वयंसेवक सक्रिय रूप से भागीदार बनते हुए अपना पंजीयन करा रहे हैं।  सभी  कोरोना वालेंटियर्स, स्वयंसेवक इस लोकहित और नागरिकों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए समर्पित भाव से अपना कार्य प्रारंभ कर चुके हैं।     बैरसिया में  जन अभियान परिषद के सहयोग से किशनपुर मोगिया आदिवासी कल्याण सेवा समिति के द्वारा कोविड- 19 को लेकर (बैरसिया ) बसई में जन जाग्रति कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद कि जिला समन्वयक श्रीमति कोकिला एवं किशनपुर मोगिया आदिवासी कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष श्री हुकम सिंह मोगिया, श्री लक्ष्मण सिंह मोगिया,श्री डालचंद कुशवाह, श्री  रामदयाल कुशवाह, श्री नरेश कुशवाह,सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे। जिला समन्वयक कोकिला ने मास्क एवं सेनेटाईजर के इस्तेमाल से कोरोना से बचाव कैसे होता है संबंधी विस्तार से जानकारी दी।     सीएमसीएलडीपी छात्र पवन कुमार बरसे और उनकी टीम के द्वारा  घर-घर जाकर वैक्सिनेशन से कोरोना बचाव संबंधित जानकारी दी जा रही है।  मास्क को घर घर  वितरित किया जा रहा है। “मैं कोरोना वॉलिंटियर” अभियान अन्तर्गत स्वयं ही ग्राम के वार्डों में जाकर कोविड-19 की रोकथाम के लिये प्रत्येक घर में जाकर घरों को सेनिटाइज कर रहे है, वहीं गांव में कोरोना की रोकथाम के लिये दीवार लेखन का कार्य भी कर रहे हैं जिसकी सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है।       म.प्र.जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक एवं अभियान के जिला नोडल अधिकारी ने बताया कि जिले में समाजसेवी, कार्यकर्ताओं, धार्मिक संगठनों, प्रस्फुटन समितियों, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों, नवांकुर संस्था और म.प्र.जन अभियान परिषद के कार्यकर्ताओं ने अपना पंजीयन कराया है। यह पंजीयन 4 श्रेणियों में अलग-अलग किया गया है।  कोविड-19 की रोकथाम के लिए प्रत्येक घरों को सेनिटाइज कर रहे हैं । साथ ही गांव में कोरोना की रोकथाम के लिये दीवार लेखन का कार्य भी कर रहे है। यह समूह ग्रामीणों को वैक्सीन लगवाने, मास्क लगाने और कोविड-19 से बचाव के प्रति जागरूक  कर रही हैं। उन्होंने कहा कि समूह के सभी सदस्यों द्वारा जरूरतमंदों को आवश्यकता के अनुसार उनकी सहायता की जा रही है। यह मोहल्ला टोली घर-घर जाकर मुख्यमंत्री श्री चौहान का संदेश भी पहुंचाने के लिए भी कार्य कर रही है।

Aditi News

Related posts