भोपाल। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज डीएसपी श्री मनोज शर्मा की अगुवाई में रत्नागिरी चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस के जवान और सीएफआई चैरिटेबल ट्रस्ट के वॉलिंटियर्स के द्वारा लोगों को हेलमेट पहनने, कार में बैठने पर सीट बेल्ट लगाने, गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात नहीं करने के साथ , शराब पीकर गाड़ी न चलाने के लिए समझाइश दी गई। बाइक, स्कूटर पर जो लोग हेलमेट पहन के नहीं आए थे। उनको वॉलिंटियर्स के द्वारा बताया गया कि हेलमेट लगाना बहुत जरूरी है इससे आपके जीवन की रक्षा के साथ अन्य सदस्यों को भी सुरक्षा मिलती है। ट्रैफिक पुलिस के द्वारा सड़क पर गाड़ी चलाने वालो को यातायात के नियमों के बारे मे भी रोक करके समझाइश दी गई।