रिपोर्टर अनिल जैन
एक गौ बच्चा आश्रय का भूमिपूजन/शिलान्यास विद्यासागर सेवाश्रम समिति गौशाला सम्मेदगिरी तीर्थ गोसलपुर….सोमवार को आचार्य विद्या सागर नवाचार्य समय सागर एवं निर्यापक मुनि पुंगव सुधा सागर परमपूज्य 108 मुनि सम्मेदसागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य खंडगिरि उद्धारक ऐलक 105 गोसलसागर जी के 38 वे गुरु उपकार दिवस के शुभावसर पर गौशाला परिसर में एक गौ बच्चा आश्रय का भूमिपूजन/शिलान्यास किया गया ह, जिसके पुण्यार्जक परिवार नरेंद्र जैन श्रीमति मधु जैन हैदराबाद हैं।
इस सुअवसर पर गौशाला परिवार के संरक्षक अरुण जैन, अंकुर जैन अध्यक्ष शैलेश जैन मिंकु कार्यकारी अध्यक्ष अनिल जैन उपाध्यक्ष राकेश जैन महामंत्री इं. सुनील जैन सहमंत्री अमित जैन कोषाध्यक्ष डॉ सुनील डेवरिया सह कोषाध्यक्ष यतेंद्र जैन कार्यालय मंत्री संदीप जैन धर्मेंद्र जैन रानू जैन गौशाला व्यवस्थापक बिहारी लाल रजक आदि सभी उपस्थित रहे।जबलपुर से पधारे विधानाचार्य पंडित राजकुमार जैन शास्त्री जी के कुशल संचालन में भूमि पूजन का कार्य सानंद सम्पन्न हुआ।