जबलपुर – हनुमानताल पुलिस की बड़ी कार्यवाही
अवैध हथियार के कारोबार में लिप्त 4 आरोपी गिरफ्तार, 15 चायना चाकू, 1 पिस्टल 2 कारतूस जप्त
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिह (भा.पु.से.)द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को अवैध हथियार एवं मादक पदार्थाे की तस्करी मे लिप्त आरेापियों, आदतन गुंडा बदमाश की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.), तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री राजेश सिंह राठौर के मार्गदर्शन में थाना हनुमानताल की टीम द्वारा 4 आरोपियों को 15 चायना चाकू एवं 1 पिस्टल , 2 कारतूस सहित रंगे हाथ पकडा गया है।
थाना प्रभारी हनुमानताल श्री मानस द्विवेदी ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर आरबाज खान उम्र 21 वर्ष एवं छोटू उर्फ सोहरब उम्र 24 वर्ष तथा शहबाज उफ आबिद उम्र 22 वर्ष तीनों निवासी बडी मदार टेकरी को अभिरक्षा मे ंलेकर पूछताछ करने पर पुष्कर मेला राजिस्थान से 250 रूप्ये प्रति नग की दर से बटनदार चायना चाकू खरीदकर 500 से 1000 रूप्ये में बेचने हेतु लाना स्वीकार किये। आरोपी अरबाज से 6 बटनदार चायना चाकू, छोटू उर्फ सोहरब से 5 बटनदार चायना चाकू तथा शहबाज उर्फ आबिद से 4 बटनदार चायना चाकू जप्त करते हुये तीनो के विरूद्ध प्रथक प्रथक 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
*उल्लेखनीय भूमिका:-* आरोपियों से अवैध हथियार का जखीरा जप्त करने में उप निरीक्षक कनक सिंह बघेल, उप निरीक्षक रविन्द्र डुडवा, उप निरीक्षक सचिन वर्मा, प्रधान आरक्षक अजय डबराल, सुधीर ठाकुर आरक्षक बृजेश त्रिपाठी, गौरव तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।
इसी प्रकार विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि बकरा मंडी भानतलैया में एक व्यक्ति अवैध हथियार रखेे खड़ा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई ठक्कर ग्राम उर्दु स्कूल मैदान में मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति खड़ा दिखा जो पुलिस को देखकर वहां से भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम अकरम अंसारी उम्र 50 वर्ष निवासी किलकारी गार्डन के पास हनुमानताल बताया जो तलाशी लेने पर दाहिने तरफ एक देशी पिस्टल खोंसे तथा कुर्ते के वायें जेब में 2 कारतूस रखे मिला जिन्हें जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्ट पिस्टल एंव कारतूस कहॉ से प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ जारी है।
*उल्लेखनीय भूमिका:-* आरोपी को पकड़ने में प्रधान आरक्षक विजय कुमार पाठक, सुग्रीव तिवारी, महेन्द्र विष्ठ, चंद्रभान सिंह, की सराहनीय भूमिका रही।