24.7 C
Bhopal
October 28, 2024
ADITI NEWS
देशसामाजिक

नरसिंहपुर साईबर सेल को बड़ी सफलता, लगभग 23 लाख 50 हजार मूल्य के 100 गुम मोबाईल तलाशे, धारकों को सौपे गए उनके मोबाईल, धारकों के गुम मोबाईल प्राप्त होने पर उनके चेहरे पाए आयी खुशी,

नरसिंहपुर,पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका के कुशल नेतृत्व में नरसिंहपुर साईबर सेल को बड़ी सफलता, लगभग 23 लाख 50 हजार मूल्य के 100 गुम मोबाईल तलाशे, धारकों को सौपे गए उनके मोबाईल, धारकों के गुम मोबाईल प्राप्त होने पर उनके चेहरे पाए आयी खुशी, साईबर फ्राड एवं अपराधों से बचाव हेतु आमजनों को दी गयी समझाईस।

➡️ उल्लेखनीय है कि जिला अंतर्गत मोबाईल धारकों के मोबाईल गुम होनें के प्राप्त आवेदनों एवं सूचना पर गंभीरता से कार्यवाही करते हुये पुलिस अधीक्षक, नरसिंहपुर श्रीमति मृगाखी डेका के निर्देशन में साईबर सेल के अधिकारी एवं कर्मचारियों की विशेष टीम गठित की जाकर गुम मोबाईलों के तलाश एवं पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया था।

➡️ साईबर सेल की गठित टीम द्वारा तकनीकी माध्यमों से गुम मोबाईलों की पतासाजी की गयी जिसके परिणाम स्वरूप लगभग 23 लाख 50 हजार मूल्य के 100 गुम मोबाईल वरामद करनें में सफलता प्राप्त की गयी है। उक्त गुम मोबाईलों को विभिन्न स्थानों से वरामद किया गया है। उक्त मोबाईल की वरामदगी हेतु भी विशेष टीमों का गठन किया गया था। उक्त सभी वरामद 100 मोबाईलों को पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका के निर्देशन में साईबर पुलिस टीम द्वारा संबंधित मोबाईल धारकों को सौपे गये है। मोबाईल धारको द्वारा उनके गुम मोबाईल वापस मिलनें पर उनके चेहरे खुशी से खिल गए एवं उनके द्वारा पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया जाकर पुलिस प्रशासन की कार्यवाही की सराहना की गयी है।

➡️ *साईबर अपराधों की जागरूकता हेतु आयोजित किया गया शिविर :-* पुलिस कंट्रोल रूम नरसिंहपुर साईबर फ्राड एवं अपराधों की जागरूकता के संबंध में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में पुलिस अधीक्षक, श्रीमति मृगाखी डेका के निर्देशन में साईबर सेल प्रभारी उनि अनिल अजमेरिया, महिला आरक्षक, कुमुद पाठक, आरक्षक नीरज डेहरिया, हेमंत वाडिवा एवं नितिन कुशवाहा, द्वारा आमजनों को साईबर अपराधों के संबंध में जानकारी दी गयी।

*सायबर मित्र की सलाह मानियें।*

*सायबर अपराध के प्रति सजग और जानकार बनें, और सायबर अपराध से सुरक्षित रहें।*

*सायबर अपराध की शिकायत अपने नजदीकी पुलिस थानें या www.cybercrime.gov.in या साइबर क्राइम हेल्प लाइन टोल फ्री नम्ब र 1930 पर करें। अथवा*

➡️ *गुम मोबाईल की पतासाजी में मुख्य भूमिका :-* साईबर सेल प्रभारी उनि अनिल अजमेरिया, महिला आरक्षक, कुमुद पाठक, आरक्षक नीरज डेहरिया, हेमंत वाडिवा एवं नितिन कुशवाहा की मुख्य भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक, श्रीमति मृगाखी डेका द्वारा उक्त सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को पुरूष्कृत किया गया है।

Aditi News

Related posts