16.2 C
Bhopal
December 8, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

नरसिंहपुर,कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता, शासकीय अस्पताल से फरार हुआ 14 वर्ष सश्रम कारावास का दण्डित बंदी भोपाल से किया गया गिरफ्तार

नरसिंहपुर,पुलिस अधीक्षक,श्रीमति मृगाखी डेका के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता, शासकीय अस्पताल से फरार हुआ 14 वर्ष सश्रम कारावास का दण्डित बंदी भोपाल से किया गया गिरफ्तार।

थाना कोतवाली अंतर्गत दिनांक 07/11/2024 को प्रार्थी संतोष पंद्रे केन्द्रीय जेल नरसिहंपुर का कार्यालय केन्द्रीय जेल नरसिंहपुर मध्यप्रदेश क्र.8209 का थाना उपस्थित आकर क लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया कि दंडित बंदी नंदकिशोर पिता शिवप्रसाद शर्मा उम्र लगभग 31 वर्ष निवासी गायत्री नगर बरेठा रोड गंजबसोदा थाना कोतवाली तहसील गंजबसोदा जिला विदिशा मध्यप्रदेश का एन.डी.पी.एक्ट के प्रकरण में 12 वर्ष कठोर कारावास एवं अर्थ दण्ड 1,50000 न देने से 02 वर्ष का अतिरिक्त कठोर कारावास की सजा केन्द्रीय जेल नरसिहंपुर मे भुगत रहा था उक्त बंदी का अन्य प्रकरण अपराध क्र. 573/2021 धारा 8/20 NDPS Act माननीय न्यायालय विशेष न्यायाधीश NDPS Act विदिशा के समक्ष लंबित है उक्त बंदी को दिनांक 06/11/2024 को अचानक स्वास्थ्य खराब होने से जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर जेल गार्ड के माध्यम से भेजा गया था जहां पर उसे चिकित्सको के परामर्श अनुसार तत्काल टी बी वार्ड ने भर्ती कर लिया गया था बंदी का उपचार जेल गार्ड की अभिरक्षा मे हो रहा था दंडित बंदी आज दिनांक 08/11/2024 को जिला चिकित्सालय नरसिहंपुर से प्रातः उसकी सुरक्षा मे लगे जेल प्रहरी संतोष पंद्रे को चकमा देकर फरार हो गया कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अप.क्र.881/2024 धारा 262 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबध्द किया गया जाकर विवेचना में लिया गया ।

फरार बंदी की पतासाजी एवं गिरफतारी हेतु गठित की गयी थी विशेष टीम :- श्रीमति मृगाखी डेका, पुलिस अधीक्षक, नरसिंहपुर मामले की गंभीरता को देखते हुये तत्काल विशेष टीम का गठन किया जाक बंदी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए थे।

उपरोक्त गठिम टीम के व्दारा फरार 14 वर्ष कारावास के दण्डित बंदी की तलाश हेतु शहर की विभिन्न स्थानों के सी.सी.टी.व्ही.फुटेज देखे गये,एवं आस-पास के जिलों में रेडियो मैसेज एवं सोशल मीडिया के माध्यम से तलाश हेतु सूचना प्रेषित की गयी एवं तकनीकी माध्यम से फरार बंदी की तलाश की गयी जो दौरान तलाश के मुखबिर सूचना हुयी कि उक्त हुलिया का व्यक्ति भोपाल के पास गांव रतुआ तरफ देखा गया है जो उक्त सूचना पर उक्त टीम के व्दारा मुखबिर के बताये स्थान ग्राम रतुआ कालोनी थाना गुनगा, जिला भोपाल में जाकर उक्त फरार दंडित बंदी की तलाश की गयी जो मुखबिर व्दारा बताये स्थान पर पहुँचने पर मुखबिर व्दारा बताये गये हुलिये का व्यक्ति दिखा जो पुलिस को देखकर लुक-छिपकर भागने लगा जिसे उक्त टीम व्दारा उक्त दंडित बंदी का करीबन 02 किलोमीटर पीछा कर घेराबंदी कर पकडा गया जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम नंद किशोर शर्मा पिता शिवकुमार शर्मा उम्र 30 साल नि. गायत्री नगर गली नंबर 05 बरेठ रोड थाना कोतवाली, जिला विदिशा का होना बताया जो उक्त आरोपी को दिनांक 10.11.2024 के 06.45 बजे गिरफ्तार किया गया एवं हमराह थाना लेकर आया गया जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

उक्त फरार दंडित बंदी की तलाश एवं गिरफ्तारी में इनकी रही सराहनीय भूमिका :-फरार बंदी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में अनु. अधिकारी पुलिस, नरसिंहपुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव चाटे, उनि मनीष मरावी, आरक्षक जितेन्द्र सिंह, आरक्षक प्रहलाद माधवे, आरक्षक पंकज सिंह राजपूत, आरक्षक अनुराग दुबे, आरक्षक रोहित चन्पुरिया, जेल प्रहरी अतुल दुबे व सायबर सेल म.आर.कुमुद पाठक की सराहनीय भूमिका रही ।

उक्त सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी कर्मचारियो को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।

Aditi News

Related posts