33.1 C
Bhopal
June 14, 2025
ADITI NEWS
सामाजिक

करेली,10 मिनिट की बरसात में करेली के रोंडो में पानी भरा

10 मिनिट की बरसात में करेली के रोंडो में पानी भरा

करेली नगर पालिका में 10 से 15 मिनट  की बरसात में होने से आज सोमवार बाजार मैं आने वाले दुकानदारों और सामान खरीदारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा शाम 6:00 बजे के लगभग आंधी तूफान के साथ ओले गिरने से लगभग 10 से 15 मिनट तक बरसात हुई इस बरसात से पुरानी गल्ला मंडी सोमवार बाजार जाने वाली रोड में 1 से 2 फीट तक पानी भर जाने के कारण आने जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ा कुछ नागरिकों की दोपहिया वाहन  फंस जाने के कारण गाड़ी निकालने में दिक्कतों का सामना करना पढ़ा सोमवारा बाजार में आने वाले ग्रामीण नागरिकों ने  बताया कि करेली शहर में 10 से 15 मिनट की बरसात होने से रोड में पानी भर गया है इससे तो अच्छा है कि हम ग्राम में रहते हैं वहां पर इस तरह का पानी नहीं भर पता है शहर से अच्छा तो हम ग्राम  में निवास कर रहे हैं l

Aditi News

Related posts