23.4 C
Bhopal
January 20, 2025
ADITI NEWS
सामाजिक

असहाय जनो को ठंड से बचाने कंबल रात्रि फेरा का शुभारंभ 

असहाय जनो को ठंड से बचाने कंबल रात्रि फेरा का शुभारंभ 

गाडरवारा – नगर के वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश बसेड़िया ने सर्दी के प्रारंभ होते ही रोज रात्रि में कंबल लेकर अपनी दोपहिया या चार पहिया वाहन में कंबल रखकर शहर के छीपा तिगड्डा,बसस्टेंड, रेलवे स्टेशन , आदि मुख्यमार्गों में घूमते हुये सर्दी में ठिठुरते हुये निराश्रित, असहाय ,या साधन विहीन लोगो को कंबल प्रदान कर उन्हें सर्दी में ठिठुरने से बचाने हेतु रात्रि फेरा प्रारंभ किया ,विगत अनेक वर्षों से बसेड़िया सर्दी के सीजन में ये मुहिम चलाते है,जिसकी सूचना वह सर्दी के प्रारंभ में ही सोशल मीडिया के माध्यम से अपील करते है कि यदि किसी को कोई असहाय सर्दी से ठिठुरता हुआ दिखाई दे तो तत्काल हमे सूचित करें ,जिससे शीघ्र राहत पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा ।

मुकेश बसेड़िया ने बताया कि आज से लगभग 8 वर्ष पहले एक न्यूज पेपर किसी शहर में निराश्रित वृद्ध की ठंड से मौत की खबर पढ़कर इस अभियान की शुरुआत की थी , जबसे सतत सर्द रात्रि में प्रतिदिन मध्य रात्रि के आसपास अपने वाहन से ये कंबलों का रात्रि फेरा करते है ,जिसमे अनेक बार सर्दी से ठिठुरते हुए लोगो को कभी पेपर, कभी पालीथीन या आग का सहारा लेते हुए , कभी साधन विहीन ठिठुरते देखा और इस मुहिम में अनेक असहाय वृद्धजनों की मध्य रात्रि में सर्दी से ठिठुरते हुए जान बचाई।

जब हमारे संवाददाता ने उनसे इस संबंध में बात की तो बसेड़िया ने बताया कि किसी को कंबल देना बहुत आसान है पर भीषण सर्दी में रजाई में सोने के बाद उठकर जाना अत्यंत दुष्कर कार्य है ये सब मां विजयासन व श्री दादाजी धूनी वालो की असीम कृपा से होता है , अनेक बार फर्जी फोन आने पर भी परेशानी का कारण बनता है विगत आठ वर्षों में अनेक बार सर्दी से ठिठुरते हुये लोगो की जान बचाकर उनसे आशीर्वाद लिया ।

Aditi News

Related posts