25.1 C
Bhopal
July 17, 2025
ADITI NEWS
देशसामाजिक

भोपाल के मंडीदीप में ब्लॉक स्तरीय ओपन प्रतियोगिता कबड्डी प्रारंभ

मंडीदीप । शहर के वार्ड क्रमांक 5 स्थित विवेक जागृति स्कूल में विवेक जागृति स्पोर्ट क्लब के तत्वाधान में ब्लॉक स्तरीय ओपन प्रतियोगिता कबड्डी प्रारंभ की गई है विवेक जागृति स्कूल के संचालक कपिल चौहान द्वारा बताया गया इस प्रतियोगिता में बिनेका, गौहरगंज, बरखेड़ा सतलापुर मंडीदीप के कई स्कूल की टीमों ने भाग लिया इस प्रतियोगिता का शुभारंभ का वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश सोनी योगेश तिवारी महेश वासवानी कपील पाठक मौजूद रहे प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला ओरिएंटल पब्लिक स्कूल एवं बिनेका टीम के बीच खेला गया विजेता टीम ओरिएंटल पब्लिक स्कूल रही 2100 नगद राशि व ट्राफी दी गई उप विजेता बिनेका टीम रही जिसे 1100 नगद राशि सहित ट्राफी दी गई तृतीय स्थान टीम पटेल नगर रही जिसे 501 नगद राशि व ट्रॉफी दी गई, वेस्ट कैचर राज यादव वेस्ट आल राउंडर साहिल एवं बेस्ट रेडर राज नामदेव रहे समापन के मुख्य अतिथि मंडीदीप के वरिष्ठ खिलाड़ी उत्तम डागोर सद्दाम खान राकेश सर विराट मिश्रा आसिम खान साहित्य स्कूल के बच्चे मौजूद रहे ।

हमारा सपना है जिस तरह से देश के अंदर मंडीदीप को औद्योगिक नगरी के नाम से जाना जाता है उसी तरह से मंडीदीप को बहुत जल्द खेलो की नगरी के नाम से जाना जाएगा ।

विवेक जागृति स्पोर्ट्स क्लब ,अध्यक्ष रिजवान अली

Aditi News

Related posts