27.1 C
Bhopal
March 28, 2025
ADITI NEWS
देशसामाजिक

विकासखण्ड स्तरीय शालेय शतरंज प्रतियोगिता आयोजित 

विकासखण्ड स्तरीय शालेय शतरंज प्रतियोगिता आयोजित 

गाडरवारा। गत दिवस स्कुल शिक्षा विभाग की विकास खण्ड स्तरीय शालेय शतरंज प्रतियोगिता 2024 – 25 का आयोजन स्थानीय आदित्य पब्लिक स्कूल में किया गया l प्रतियोगिता में काबरा मेमोरियल पब्लिक स्कूल गाडरवारा,आदित्य पब्लिक स्कूल गाडरवाड़ा , एकलव्य स्कूल, शासकीय बीटीआई स्कूल गाडरवारा, शासकीय विद्यालय आमगांव छोटा ,न्यू एज पब्लिक स्कूल गाडरवारा, न्यू एरा पब्लिक स्कूल गाडरवारा और शासकीय आदर्श स्कूल गाडरवारा के छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की l कार्यक्रम की कार्य योजना को संपन्न कराने में विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रतुल इंदुरख्या और विकासखंड खेल अधिकारी अनुज जैन एवं वरिष्ठ खेल शिक्षक मुकेश पटेल,अजय सोनी,विक्रम शर्मा , आदित्य पब्लिक स्कूल की प्राचार्य लता काबरा और संचालक आदित्य मेहरा की अहम भूमिका रही। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में यूएनएस हुसैन, प्रीति ठाकुर ,रीतेश सोनी ,रोबिन सिंह ठाकुर , आदित्य द्विवेदी उपस्थित रहे l

Aditi News

Related posts