विकासखण्ड स्तरीय शालेय शतरंज प्रतियोगिता आयोजित
गाडरवारा। गत दिवस स्कुल शिक्षा विभाग की विकास खण्ड स्तरीय शालेय शतरंज प्रतियोगिता 2024 – 25 का आयोजन स्थानीय आदित्य पब्लिक स्कूल में किया गया l प्रतियोगिता में काबरा मेमोरियल पब्लिक स्कूल गाडरवारा,आदित्य पब्लिक स्कूल गाडरवाड़ा , एकलव्य स्कूल, शासकीय बीटीआई स्कूल गाडरवारा, शासकीय विद्यालय आमगांव छोटा ,न्यू एज पब्लिक स्कूल गाडरवारा, न्यू एरा पब्लिक स्कूल गाडरवारा और शासकीय आदर्श स्कूल गाडरवारा के छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की l कार्यक्रम की कार्य योजना को संपन्न कराने में विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रतुल इंदुरख्या और विकासखंड खेल अधिकारी अनुज जैन एवं वरिष्ठ खेल शिक्षक मुकेश पटेल,अजय सोनी,विक्रम शर्मा , आदित्य पब्लिक स्कूल की प्राचार्य लता काबरा और संचालक आदित्य मेहरा की अहम भूमिका रही। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में यूएनएस हुसैन, प्रीति ठाकुर ,रीतेश सोनी ,रोबिन सिंह ठाकुर , आदित्य द्विवेदी उपस्थित रहे l