रिपोर्टर अवधेश चौकसे
चौकसे परिवार में जन्मे संत प्रेमानंद जी गिरी का जन्मस्थली सालीचौका आगमनःभक्तो ने पखारे पांव.
सालीचौका नरसिंहपुर नगर चौकसे परिवार में जन्मे संत श्रीश्री *प्रेमचंद जी गिरी जी महाराज* (ओम बाबा) प्रयागराज कुंभ से अपने शिष्यों के साथ वापिस टाटम्बर बाबा आश्रम खातडगांव जिला धार जाते समय सालीचौका में भव्य स्वागत किया गया वही भक्तों ने चौकसे निवास पर पावं पखार कर आशीर्वाद लिया। उल्लेखनीय हैं कि सन्यासी संत श्रीश्री प्रेमानंद जी गिरी महाराज, का जन्म सालीचौका के प्रतिष्ठित चौकसे परिवार के स्व.श्री नारायण प्रसाद के मझले पुत्र के रुप में हुआ उन्होंने ग्यारहवीं बोर्ड परीक्षा के बाद साष्टांग दंडवत नर्मदा परिक्रमा नर्मदा किनारे की थी तत्पश्चात चारोधाम,12जोतिर्लिंग पदयात्रा पांच बार 30 वर्ष की थी। इस दौरान टाटम्बर बाबाजी खातडगांव जिला धार को अपन गुरु बनाया था यहां वर्तमान में इस आश्रम में महंत, हैं।उनके प्रयागराज महाकुंभ से वापिस होने पर भक्तों के आग्रह पर जन्म स्थली सालीचौका शिष्यों सहित आगमन हुआ ।इस दौरान गुडबजार में गाजेबाजे के साथ भव्य अगवानी कर स्वागत किया और चौकसे निवास पर उनके पावं पखारे कर पुष्प वर्षा, आरती उतारकर चरणामृत,और आशीर्वाद लिया। इस मौके पर चौकसे परिवार के बरिष्ठ भ्राता श्री अशोक चौकसे रिटायर्ड शिक्षक पिपरिया,, श्री राधेश्याम चौकसे, महाराजश्री के अनुज श्री बबलू चौकसे, अवधेश चौकसे पत्रकार, श्री संत जायसवाल, श्री लाल चंद वर्मा श्री शिवकुमार चौकसे(वर्गीवाले),सुमित वर्मा, पवन गुप्ता, पवन राय, चूर्णामन (गुड्डू) खजूरिया, हर्षित राय,बंटी अग्रवाल, हैमराज चौकसे, दुर्गा प्रसाद चौकसे,विनय गुप्ता,संतोष चौकसे, मनीष गुप्ता, आशु चौकसे,राहल मैहरा, अनिल मैहरा राजेश श्रीवास, ,निर्मला साहू संतोष साहू,श्रीमति गीता चौकसे, श्रीमति आरती/संजीव,श्रीमति स्वाति/अभिषेक, श्रीमति रक्षा/शुभांक(शैखर) श्रीमति संगीता/अवधेश चौकसे, आदि ने पैर धोकर आरती उतार कर आशीर्वाद लिया।वहीं श्रीश्री संत प्रेमनंद जी गिरी के काफले के साथ आये सभी प्रमुख विशिष्ट शिष्यों को सस्मान विदा किया गया।