बीआरसी ने किया शालाओं का निरीक्षण
गाडरवारा। गत दिवस जनपद शिक्षा केंद्र चीचली के बीआरसी डी के पटैल ने ग्राम कान्हरगांव के शासकीय माध्यमिक विद्यालय एवं ग्राम दिघोरी की शासकीय माध्यमिक एवं प्राथमिक शालाओ का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने निरीक्षण के दौरान शालेय अभिलेखों को देखा एवं बच्चों से चर्चा कर उनके शैक्षणिक स्तर की जानकारी ली। उन्होंने एफएलएन पाठ्यक्रम, एटग्रेड पुस्तिकाओं से जुड़ी चर्चाएं शिक्षको से करते हुए समय समय पर उनकी जाँच से जुड़े निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान कहा कि अर्धवार्षिक परीक्षाएं नजदीक है । समय पर पाठयक्रम कराते हुए छात्र छात्राओं को बेहतर तैयारी करायें। निरीक्षण के समय राजेश तिवारी गामा, दलगंजन कौरव सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे ।