वरिष्ठता सूची के परीक्षण हेतु शिविर आयोजित
गाडरवारा। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण जबलपुर संभाग एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय नरसिंहपुर के आदेशानुसार क्षेत्र के साईंखेड़ा एवं चीचली ब्लॉक के शासकीय स्कूलों में पदस्थ सहायक शिक्षकों एवं प्राथमिक शिक्षकों की वरिष्ठता सूचियों के परीक्षण के लिए विकासखण्ड स्तरीय शिविरों का आयोजन बीईओ कार्यालय गाडरवारा एवं बीईओ कार्यालय चीचली में अलग अलग किया गया। विदित हो कि संयुक्त संचालक लोक शिक्षण जबलपुर संभाग द्वारा पिछले दिनों जिले के सहायक शिक्षकों एवं प्राथमिक शिक्षकों की वरिष्ठता सूचियों का प्रकाशन किया गया था एवं इनके परीक्षण के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारियों को दिए गए थे। इन्ही निर्देशों के चलते सबसे संकुल स्तर पर सहायक एवं प्राथमिक शिक्षकों से आवश्यक दस्तावेजों की फाइलें जमा कराई गई एवं उनका परीक्षण किया गया तत्पश्चात दोनों बीईओ कार्यालय में सेवा पुस्तिकाओं से मिलान करते हुए शिक्षकों की जानकारी को कम्प्यूटर पर अपलोड किया गया। साईंखेड़ा ब्लॉक में बीईओ प्रतुल इंदुरख्या एवं चीचली ब्लॉक में बीईओ नीलम मरावी के निर्देशन में पिछले 2 दिनों से गठित टीम द्वारा देर शाम तक परीक्षण कार्य किया गया। साईंखेड़ा बीईओ कार्यालय के लिपिक अमित पटैल ने बताया कि हम लोगो ने संकुल प्राचार्यो, शिक्षकों, लिपिकों एवं कम्प्यूटर ऑपरेटरों की सक्रियता व कुशल कार्यशैली से 90 फीसदी से अधिक कार्य पूर्ण कर लिया है । शेष कार्य भी जल्द निपटा लेंगे। उल्लेखनीय है कि उक्त कार्य की सतत मॉनिटरिंग डीईओ एवं संयुक्त संचालक कार्यालयों से की जा रही है।