22.1 C
Bhopal
July 8, 2025
ADITI NEWS
देशसामाजिक

व्यक्तित्व विकास शिविर का समापन 17 जून को प्रतियोगिताओं के उत्साह और आत्ममूल्यांकन के साथ शिविर अपने समापन की ओर

व्यक्तित्व विकास शिविर का समापन 17 जून को

प्रतियोगिताओं के उत्साह और आत्ममूल्यांकन के साथ शिविर अपने समापन की ओर

सुसनेर/15 जून,श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा लोक पुण्यार्थ न्यास द्वारा संचालित श्री कामधेनु गुरुकुलम एवं सूर्या फाउंडेशन, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे 10 दिवसीय व्यक्तित्व विकास शिविर का अंतिम चरण अब अपनी चरम पर है। आज दिन भर की गतिविधियों ने शिविर को सार्थकता और उत्सव की भावना से भर दिया।

 

दिन की शुरुआत तेज धावन प्रतियोगिता से हुई, जिसमें प्रतिभागियों को सीनियर और जूनियर वर्ग में बाँटकर दौड़ाया गया। सीनियर वर्ग में गोविंद भैया, और जूनियर वर्ग में विशाल भैया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके बाद आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में चेतक ग्रुप विजयी रहा।

 

संभाषण प्रतियोगिता का अंतिम चरण भी आज सम्पन्न हुआ। शिविरार्थियों ने महापुरुषों, पर्यावरण, वेद, आरक्षण और भारतीय पर्वों जैसे विषयों पर प्रभावशाली और तर्कसंगत वक्तव्य प्रस्तुत किए, जिससे उनकी चिंतनशीलता और भाषा-कौशल सामने आया।

 

इसके साथ ही आज सोशियोमेट्री टेस्ट भी हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने एक-दूसरे को नेतृत्व क्षमता, सहयोगिता, समयपालन, सीखने की रुचि और व्यवहारिकता जैसे मानदंडों पर आकलित किया। यह अभ्यास उनके आत्मविश्लेषण और सामाजिक समझ को दृढ़ करता है।

 

पूरे दिन का वातावरण अब समापन समारोह की तैयारियों में रंगा रहा। विभिन्न समूहों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, नृत्य, योग एवं शक्ति प्रदर्शन जैसे आयोजनों की अंतिम रूपरेखा तैयार की।

गौरतलब है कि 07 जून से प्रारम्भ हुए व्यक्तित्व विकास शिविर का 17 जून 2025 को होने वाले समापन समारोह के आमंत्रण के लिए सभी शिविरार्थियों ने अपने परिजनों को परिवार सहित समापन समारोह में भाग करने के लिए बात की क्योंकि उस दिन बालकों ने जो 10 दिन में सीखा उसका प्रगटीकरण होगा जिसकी तैयारी सभी शिविरार्थी मन लगाकर कर रहें है साथ ही उसी दिन प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए जाएंगे तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।

यह शिविर प्रतिभागियों में अनुशासन, आत्मबल, राष्ट्रभावना और जीवन-कौशल का बीज बोने में सफल रहा है, और निश्चित रूप से इनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का आधार बनेगा।

Aditi News

Related posts