भागीरथ तिवारी, करेली
नगर की अग्रणी शिक्षण संस्था कार्मेल विद्यालय
‘करेली’ में आज दिनाँक17/08/2024 को भाई – बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व हर्षोल्लाह से मनाया गया। विद्यालय में अध्यनरत छात्राओं ने अपने भाइयों को तिलक लगाकर राखी बाँधी एवं सभी भाइयों ने अपनी – अपनी बहनों को उनकी रक्षा का वचन दिया और उनके चरण स्पर्श किए।इस अवसर पर कक्षा तीसरी के नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी।संस्था प्रबंधक फादर स्टेनिन ने सभी छात्र-छात्राओं को रक्षाबंधन के पावन पर्व की शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए भाई-बहन के पवित्र प्रेम और उनके बीच अटूट रिश्ते का जिक्र किया एवं रक्षाबंधन के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही साथ विद्यालय में आज थाली डेकोरेशन, रंगोली, मेहंदी, राखी मेकिंग आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं अपनी अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।