रिपोर्टर जितेंद्र दुबे
3 घरों का ताला तोङकर वारदात को दिया अंजाम, जेवरात व नगदी सहित मोटरसाईकिल लेकर हुये चोर चंपत,
शाहनगर नि. प्र । थाना शाहनगर मे अलग -घटनाओं में सुनसान घरों मे सुनियोजित तरीके से चोरों ने धावा बोलकर नगदी,सोने चांदी के जेवरात टी वी , कपङे और राशन सहित मोटरसाईकिल चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है । इस पुरे घटना क्रम ने नगर की शाति व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खङा कर दिया है ।चुकीं दोनों घटनाओं को चोरों ने जब अंजाम दिया गया जब नगर मे लोग दशहरे पर्व को लेकर माता रानी की खुशियों मे मशगूल होकर मग्न थे ।
घटना 12अक्टुबर एवं 13 अक्टुबर की दरम्यानी रात एवं 13अक्टुबर एवं 14 की रात की बताई गयीं है। पीडितों ने अपने साथ हुई इस वारदात की घटनाओं को शाहनगर थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पहला केश – मुख्यालय शाहनगर से दो किलोमीटर दूर बोरी रोङ सुङौर मोङ के पहले मंहगवा सरकार पर बने घर को टारगेट करते हुये चोरों ने सोने चांदी के आभुषण सहित नगदी 12अक्टुबर एवं 13अक्टुबर की दरम्यानी रात को ले गये जिसकी रिपोर्ट विष्णु सिंह पिता लक्ष्मण सिंह ने की है । जानकारी के मुताबिक विष्णु सिंह ने बताया की हम लोग 12अक्टुबर को अपने घर में ताला लगाकर शाहनगर मे दशहरा चल समारोह को देखने गये थे देर रात्रि पर जब बापिस लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ था हमे शक हुआ की घर भे कोई न कोई अनहोनी घटना को अंजाम दिया गया है और जब घर में प्रवेश किया कमरों के ताले भी टूटे थे और समान अस्त व्तस्त पङा हुआ था साथ ही अलमारी मे रखे पुरानी चलन के सोने के हार जिनका वजन 2.5 तोला, सोने के दो मंगल सूत्र जिनकी कीमत एक लाख 65हजार सोने की अंगुठी 4नग जिनकी कीमत 60हजार 4चुङी सोने की कीमत 1लाख 45हजार4जोङी पायल चांदी की 500ग्राम एवं संतान सप्तमी मे पुजा जाने वाली चांदी की 20 नग चुङी एवं भूमि संबंधी दस्तावेज, एवं हमारी एवं बहन की पढाई लिखाई के शैक्षणिक सर्टीफिकेट सहित अन्य दस्तावेज कपङा 20नग साङी 15नग पेन्ट शर्ट, 5 लंहगा सहित नगदी ले गये ।
दूसरा केश । मुख्यालय शाहनगर से कटनी रोङ शिवनगर के आगे बने सुनसान मकान पर किराये से रह रहे दो अलग अलग कमरों के ताले टुटे जाने का मामला प्रकाश मे 13अक्टुबर एवं 14अक्टुबर की दरम्यानी रात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुखेन्द कुमार गुप्ता पिता रामदीन गुप्ता उम्र 42वर्ष बार्ङ नम्बर 17 बौस कालौनी जिला मैहर के निवासी है। जिन्होने थाना शाहनगर पहुंचकर जुबानी रिपोर्ट दर्ज कराई की में शाहनगर कलाॅ वाणिज्य महाविद्यालय शाहनगर में सहायक प्राध्यापक अतिथी विद्वान 3 साल से पदस्त हुं एवं शाहनगर के पन्ना कटनी मार्ग पर किराये का कमरा लिये हुं मे अपने घर मैहर 10अकटुबर से 14अक्टुबर की छुट्टी लेकर गया हुआ था। कमरे में अपनी होन्ङा कम्पनी की एस पी साईन मोटरसाईकिल 125 सी सी जिसका नम्बर एम पी 19 एन ई 3260 है जो ब्लेक कलर की है। जो मुझे गायब मिली रिपोर्ट करता हूं ।
तीसरा केश । शाहनगर मुख्यालय के ही तीसरी घटना मे चोरी की घटना से पीङित फरियादी राहुल सोने पिता सुरेन्द्र कुमार सोनी निवासी व्हीकल फैक्ट्री इन्दानगर जबलपुर जो शाहनगर आई टी आई संस्था प्रमुख पभारी के पद पर पदस्त हुं कमरा किराये से लिये था और मे भो दशहरे की छुट्टी मे जबलपुर आ गया था सुबह 14अक्टुबर को मेरे शाहनगर मकान मालिक का फोन आया की गेट के दरवाजे का ताला टूटा है और आपके कमरे का भी समान देख लो शायद चोरी का अंदेशा है। मे तत्काल जबलपुर से शाहनगर आया और जब कमरे मे देखा तो हाल ही में मेने नये एम आई कंपनी का टी वी सैटअप बाक्स खरीदा था जो गायब था जिसकी कीमत 17हजार रूपये साथ ही मेरी पत्नी मोनिका सोनी की झुमकी 5 ग्राम जो पुरानी ली हुयी थी जिनकी कीमत 30हजार है रिपोर्ट करता हु ।उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुये पवई एस ङी ओ पी सौरव रत्नाकर ने 14अक्टुबर दोपहर 2बजे चोरी की वारदातों पर होने वाले स्थानों का जायेजा और तीनों फरियादियो से मिलकर ढाढस बंधाया।
इनका कहना है ,सौरव रत्नाकर एस ङी ओ पी पवई
पुलिस सघनता से तफ्दीश में लगी हुयी है ।चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा ।