24.7 C
Bhopal
October 28, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

छतरपुर,थाना नौगांव पुलिस ने अवैध पटाखा भंडारण संबंधी तीन स्थानों पर मारा छापा, भारी मात्रा में आतिशबाजी सामग्री जप्त

◼️थाना नौगांव पुलिस ने अवैध पटाखा भंडारण संबंधी तीन स्थानों पर मारा छापा, भारी मात्रा में आतिशबाजी सामग्री जप्त

◼️विस्फोटक अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर की गई कार्यवाही

शासन द्वारा पटाखा, आतिशबाजी संबंधी सामग्री हेतु दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। विस्फोटक सामग्री पटाखा का उत्पादन, विक्री, भंडार भीड़भाड़ वाले स्थान, बाजारों या रिहायशी इलाकों में ना किया जाए, इन स्थानों में उत्पादन, भंडारण, बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध है। इस हेतु सुरक्षित स्थान निर्धारित किए गए हैं।

दुकानदारों को दुकानों के निर्माण, सुरक्षा उपकरणों अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। किसी भी प्रकार की लापरवाही की स्थिति में संबंधित व दुकानदार को जिम्मेदार माना जाएगा एवं कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

थाना नौगांव पुलिस को अवैध रूप से आतिशवाजी की सामग्री को बेचकर लाभ कमाने के उद्देश्य से तीन पृथक पृथक स्थानों में भंडारण करने की सूचना प्राप्त हुई, प्रशासनिक एवं पुलिस राजपत्रित अधिकारियों की उपस्थिति में संबंधित स्थान साहू मोहल्ला, परम कॉलोनी एवं न्यू कॉलोनी में छापामार कार्यवाही की गई। अवैध सामग्री को जप्त कर विस्फोटक अधिनियम के तहत

1. आरोपी राजेश अग्रवाल पिता रामगोपाल अग्रवाल उम्र 46 वर्ष निवासी परम कॉलोनी नौगांव,

2. शिवम साहू पिता प्रेमचन्द्र साहू उम्र 25 वर्ष निवासी नौगांव,

3. सुमित अरजरिया पिता वीरेन्द्र अरजरिया उम्र 25 वर्ष नि ग्राम झींझन हाल नौगांव

के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीगणों के कब्जे से विभिन्न प्रकार के आतिशबाजी पटाखे कीमत करीब 65000 रुपये को जप्त किया गया।

उक्त कार्यवाही एसडीओपी नौगांव श्री चंचलेश मरकाम एवं तहसीलदार श्रीमती रंजना यादव की उपस्थिति में निरीक्षक सतीश सिंह थाना प्रभारी नौगांव, उनि एस जे खाँन, सउनि शिवदयाल, प्रआर देवीदास, आर. मनीष त्रिपाठी, गोविन्दास, राजकुमार, हरदीन, आरक्षक जितेन्द्र, कृष्णकुमार, धीरेन्द्र, विवेक, गजेन्द्र, उमेश, रीना, सीमा, अंकिता, बृजलाल, राजकुमार, कमल की मुख्य भूमिका रही।

 

Aditi News

Related posts