15.1 C
Bhopal
January 20, 2025
ADITI NEWS
देशसामाजिक

नरसिंहपुर जिले के प्रमुख समाचार, कलेक्टर व एसपी ने अस्पताल पहुंचकर दुघर्टना में घायल बच्चों की जानी कुशलक्षेम

कलेक्टर व एसपी ने अस्पताल पहुंचकर दुघर्टना में घायल बच्चों की जानी कुशलक्षेम

नरसिंहपुर।जिले के सीएम राइज स्कूल गोटेगांव में कक्षा 11 वीं कला संकाय में छत का प्लास्टर गिर जाने के कारण 7 बच्चे घायल हो गये। इनमें 6 छात्राएँ एवं 1 छात्र है। घायल बच्चों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले व पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार ने बच्चों और उनके अभिभावकों के प्रति पूर्ण संवेदनशीलता दिखाते हुए उनका कुशलक्षेम पूछा और घायलों के बेहतर उपचार के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिये।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कक्षा 11 वीं की कीर्ति कनैरया, मुस्कान साहू, सृष्टि नामदेव, विनीता मेहरा, वैशाली यादव, प्राची कहार व अर्पित कहार घायल होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

 

एक दिवसीय रोज़गार मेले का आयोजन 26 जुलाई को

नरसिंहपुर।राज्य शासन के निर्देशानुसार 26 जुलाई को जिला रोजगार कार्यालय नरसिंहपुर प्रांगण में एक दिवसीय रोजगार मेले (प्लेसमेंट ड्राईव) का आयोजन किया जायेगा। मेले में विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियों के द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवक/ युवतियों को साक्षात्कार उपरांत निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। इच्छुक आवेदक अपने समस्त दस्तावेजों के साथ मेला स्थल पर उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ ले सकते है। उक्त जानकारी जिला रोजगार अधिकारी नरसिंहपुर ने दी है।

कलेक्टर ने किया छात्रावासों का औचक निरीक्षण

पढ़ाई के साथ खेल गतिविधियों में भी शामिल हों- कलेक्टर

नरसिंहपुर।कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने बुधवार को जनजातीय कार्य विभाग द्वारा नरसिंहपुर में संचालित छात्रावासों का औचक निरीक्षण करने पहुंची, जिनमें सीनियर अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास, आदिवासी कन्या छात्रावास, शासकीय जिला स्तरीय कन्या उत्कृष्ट छात्रावास शामिल हैं। कलेक्टर श्रीमती पटले ने इन छात्रावासों में छात्राओं को मिलने वाली सुविधायें, नाश्ता, भोजन, शिष्‍यवृत्ति, आवास, खेल- कूद सामग्री एवं पुस्‍तकालय के संबंध में छात्रावास अधीक्षिका एवं यहां मौजूद छात्राओं से जानकारी ली।

 

कलेक्टर श्रीमती पटले से हुये संवाद में छात्राओं ने बताया कि छुट्टियां समाप्त होने के बाद वे यहां पुन: आये हैं और अपने अध्ययन में लगे हैं। चर्चा के दौरान कलेक्टर ने छात्राओं से उनके जीवन के लक्ष्य के बारे में जानकारी ली। छात्राओं ने भी उत्साह से बताया कि वे डॉक्टर, शिक्षिका, आईपीएस बनकर अपनी सेवायें देना चाहती हैं। इस पर कलेक्टर ने छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि छात्रावासों में जिला स्तरीय अधिकारियों को आप लोगों से संवाद करने एवं कॅरियर मार्गदर्शन के लिए भेजा जायेगा। छात्रायें पढ़ाई के साथ खेलकूद गतिविधियों एवं रचनात्मक कार्यों में भी सक्रिय रहे। उन्होंने छात्राओं को मन लगाकर पढ़ाई करने और अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए प्रेरित किया।

सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री सुनील मरकाम को निर्देशित किया कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए छात्रावासों में मैग्जिन, न्यूज पेपर तथा समय-समय पर कॅरियर काउंसिलिंग के सत्र भी आयोजित करवायें। चर्चा के दौरान छात्राओं से कहा कि अपने अगले पड़ाव की तैयारी की शुरूआत अभी से प्रारंभ करें। कलेक्टर श्रीमती पटले ने बच्चों को प्रतिदिन समाचार पत्र पढ़ने, जिसमें विशेषतौर से संपादकीय एवं ओपिनियन पृष्ठ पढ़ने, छात्रावासों में रखे कम्प्यूटरों का उपयोग करने की बात भी कही। आप लोग घर से दूर रहकर यहां पढ़ाई करने आये हैं। अपने भोजन एवं अपनी सेहत का ध्यान रखें। छात्रावासों में मौजूद छात्रावास अधीक्षिका को निर्देशित किया कि छात्राओं को समय पर भरपेट ताजा भोजन एवं नाश्ता निर्धारित मीनु के अनुसार ही गुणवत्तायुक्त आहार प्रदान किया जाये। छात्राओं का प्रतिमाह नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण भी हो।

उन्होंने छात्रावास में विद्युत व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता, शौचालय, शयन कक्ष, किचन का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान अधीक्षकों को हॉस्टल में साफ सफाई को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। रसोईघर में जाकर खाद्य सामग्री एवं आज प्रदान किये गये भोजन को भी देखा।

बैंकों के समय में परिवर्तन

नरसिंहपुर।कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति- डीएलसीसी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिले के सभी पीएसयू बैंक के समय परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया। अब बैंकिंग का समय प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक होगा और ग्राहकों का समय प्रात: 10 बजे से सायं 4 बजे तक होगा। यह जानकारी अग्रणी जिला प्रबंधक श्री जयदेव विश्वास ने दी है।

जिले में अब तक 403 मिमी वर्षा दर्ज

नरसिंहपुर। नरसिंहपुर जिले में एक जून से 24 जुलाई तक की अवधि में औसत रूप से कुल 403 मिमी अर्थात 15.86 इंच वर्षा दर्ज की गयी है। 24 जुलाई की सुबह तक बीते 24 घंटे में जिले में औसतन 22.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इस दिन तहसील नरसिंहपुर में 18 मिमी, गाडरवारा में 24 मिमी, गोटेगांव में 27 मिमी, करेली में 29 मिमी वर्षा और तेंदूखेड़ा में 16 मिमी वर्षा आंकी गई है।

 

अधीक्षक भू- अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 जुलाई तक तहसील नरसिंहपुर में 395 मिमी, गाडरवारा में 457 मिमी, गोटेगांव में 500 मिमी, करेली में 275 और तेन्दूखेड़ा में 388 मिमी वर्षा आंकी गई है।

 

इसी अवधि में पिछले वर्ष जिले में औसतन 629.20 मिमी वर्षा हुई थी। इस अवधि में पिछले वर्ष तहसील नरसिंहपुर में 714 मिमी, गाडरवारा में 657 मिमी, गोटेगांव में 444 मिमी, करेली में 734 मिमी और तेन्दूखेड़ा में 597 मिमी वर्षा हुई थी।

Aditi News

Related posts