कलेक्टर ने किया पत्रकारों के साथ पौधरोपण
नरसिंहपुर।ज़िले में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत प्रतिदिन पौधारोपण की गतिविधियाँ की जा रही है। इस कार्यक्रम के तहत सोमवार को कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार व सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार ने संयुक्त रूप से पत्रकारों के साथ साक्षरता स्तंभ परिसर में पौधरोपण किया। इस दौरान फलदार एवं छायादार 30 पौधों का पौधरोपण किया। इन पौधों में आंवला, आम, जामुन, अशोक, नीम, अमरूद आदि पौधे शामिल थे।
इस मौके पर सहायक संचालक जनसम्पर्क श्री राहुल वासनिक, जनअभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री जयनारायण शर्मा, श्री एलपी गिरदोनिया, पत्रकारबंधु और नागरिकों ने भी पौधरोपण किया।
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जिले में चल रहे पौधरोपण के तहत कलेक्टर श्रीमती पटले ने जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सुरक्षित स्थल पर अधिक से अधिक पौधरोपण करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन, जल स्तर का घटना, असामान्य वर्षा आदि इन सब बातों को देखते हुए अधिकाधिक पौधरोपण कर प्रकृति का संरक्षण करना आज की नितांत आवश्यकता है। कलेक्टर ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान में किये जा रहे पौधरोपण का फोटो अंकुर वायुदूत ऐप में अपलोड अवश्य करें।जनसंपर्क कार्यालय के स्टाफ के श्री मंगल प्रसाद ठाकुर, श्री मिट्ठू लाल ढीमर,श्री शहीद खान,श्री सिद्धार्थ रैकवार, श्री आकाश राय ने भी पौधे लगाये।
मां के साथ बेटे ने लगाया पौधा
अभियान के तहत साक्षरता स्तंभ परिसर में श्रीमती शंकुनतला वासनिक ने अपने बेटे राहुल वासनिक के साथ आम का पौधे का रोपण किया।
कौशल व्यक्ति के समग्र विकास का आधार- कलेक्टर श्रीमती पटले
नरसिंहपुर।कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले एवं सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार की उपस्थिति में शासकीय आईटीआई नरसिंहपुर में विश्व कौशल दिवस का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्रीमती पटले ने सम्पूर्ण आईटीआई का भ्रमण किया। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में निबंध लेखन, स्किल काम्पीटिशन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर कलेक्टर श्रीमती पटले ने प्रशिक्षणार्थियों को कौशल उन्नयन के महत्व एवं स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया। अपने प्रेरक उद्बोधन में कलेक्टर ने कहा कि अपने कौशल को निखारें और देश की प्रगति में योगदान दें। विश्व कौशल दिवस का उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार से जोड़कर आर्थिक विकास की ओर बढ़ाना है। प्रशिक्षणार्थी इसके लिए स्वयं को तैयार करें। कौशल व्यक्ति के समग्र विकास, रोजगार, उद्यमशीलता, आत्मविश्वास में योगदान करता है। कौशल विकास किसी एक विशेष क्षेत्र तक सीमित नहीं है।
कलेक्टर ने विभिन्न योजनाओं के मोबिलाईजेशन एवं प्रचार- प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण भी किया गया। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य श्री पाराशर एवं समस्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
जिले में अब तक 188 मिमी वर्षा दर्ज
नरसिंहपुर। नरसिंहपुर जिले में एक जून से 15 जुलाई तक की अवधि में औसत रूप से कुल 188 मिमी अर्थात 7.40 इंच वर्षा दर्ज की गयी है। 15 जुलाई की सुबह तक बीते 24 घंटे में जिले में औसतन 12 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इस दिन तहसील नरसिंहपुर में 14 मिमी, गाडरवारा में 5 मिमी, गोटेगांव में 4 मिमी, करेली में 9 मिमी और तेंदूखेड़ा में 28 मिमी वर्षा आंकी गई है।
अधीक्षक भू- अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 जुलाई तक तहसील नरसिंहपुर में 162 मिमी, गाडरवारा में 235 मिमी, गोटेगांव में 231 मिमी, करेली में 108 और तेन्दूखेड़ा में 204 मिमी वर्षा आंकी गई है।
इसी अवधि में पिछले वर्ष जिले में औसतन 480.40 मिमी वर्षा हुई थी। इस अवधि में पिछले वर्ष तहसील नरसिंहपुर में 533 मिमी, गाडरवारा में 478 मिमी, गोटेगांव में 360 मिमी, करेली में 567 मिमी और तेन्दूखेड़ा में 464 मिमी वर्षा हुई थी
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत विकासखंड साईखेड़ा की 58 ग्राम पंचायत में हुआ 580 पौधों का रोपण
नरसिंहपुर।“एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशन में जिला, विकासखंड, ग्राम स्तर पर व्यापक पैमाने में पौधरोपण किया गया जा रहा है। इसी क्रम में विकासखंड सांईखेड़ा के अंतर्गत आने वाली 58 ग्राम पंचायतों द्वारा 580 पौधों को लगाया गया।
सांईखेड़ा विकासखंड की ग्राम पंचायत चिरहकला, चामचौन, बगदरा, धोखेड़ा, पलोहा बड़ा, टिमरावन में माध्यमिक शाला परिसर में, रिछावर, मेहरागांव, सिरसिरी, झिकोली, तूमड़ा, निमावर, पिपरपानी, झिरिया माता, अजंदा, खैरीपाली, खमरिया, देवरी, दहलवाडा, झांझनखेड़ा, बनखेड़ी, आमगांव छोटा, निवारी पिपरिया कला, बम्होरी कला में पंचायत भवन परिसर में, खकरिया, गरधा, ढिगसरा, मुआर, बेलखेड़ी, मडगुला में शाला परिसर में, भटेरा, बिचुआ में हाई स्कूल परिसर में, नरवारा, कामती में तालाब परिसर में व अमृत सरोवर में, पिटरास में आश्रम महुआखेड़ा में, रमपुरा की गौ शाला में, खुर्सीपार, जमाड़ा, बांसखेड़ा, पिपरिया खुर्द, टेकापार, देतपौन, बनवारी, पिठवानी, सुपारी, डुंगरिया, आड़ेगांव, नादनेर, बरेली, शौकलपुर, बोदरी, कजरोटा, बरहटा के शांतिधाम परिसर में वृहद पौधारोपण किया गया।
सीईओ जनपद सांईखेड़ा ने अधिक से अधिक पौधारोपण कार्य की फोटो वायुदूत (अंकुर) एप के माध्यम से अपलोड किये जाने एवं पौधों की सुरक्षा के इंतजाम हेतु निर्देश दिए। उक्त पौधा रोपण कार्यक्रम में सरपंच, अधिकारी- कर्मचारी, सचिव, रोजगार सहायक, शिक्षक, सहायक यंत्री, जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीणजनों ने अपनी सहभागिता दी।
अभियान के तहत सीएम राइज विद्यालय सांईखेड़ा में शिक्षक श्री भानू प्रताप राजपूत की मां द्वारा विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया। गाडरवारा निवासी श्रीमती पुष्पलता तिवारी ने मायके में पौधारोपण के लिए तुलसी का पौधा भेंट किया।
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जनअभियान परिषद द्वारा किया गया पौधरोपण
“एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशन में और जिला समन्वयक मप्र जनअभियान परिषद के मार्गदर्शन में जनअभियान परिषद की विभिन्न संस्था द्वारा ग्राम पंचायतों में पौधरोपण किया गया। इस दौरान पौधों का संरक्षण करने की शपथ भी दिलाई गई।
चीचली सेक्टर में हुआ पौधरोपण
अभियान के तहत जनअभियान परिषद की नवांकुर संस्था चीचली द्वारा तेंदूखेड़ा में जनशक्ति सेवा समीति एवं बसुरिया सेक्टर मे हरदौल जनसेवा समिति के तत्वाधान में रेशम केंद्र के पास वृहद रूप से पौधरोपण किया गया। इन पौधों में नीम, आम, बादाम, शीशम, अमरूद के पौधें शामिल हैं। पर्यावरण संरक्षण को लेकर शपथ भी दिलाई गई। इस दौरान एनसीआई स्कूल के संचालक श्री राजेंद्र परिहार, श्री लीलाधर वर्मा, नवांकुर संस्था जन शक्ति सेवा समीति से श्री रामकृष्ण राजपूत, हरदौल संस्था से श्री रामेश्वर वर्मा, श्री आरडी वर्मा, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति से श्री कमलेश मेहरा, विवेकानन्द वार्ड अध्यक्ष श्री पुखराज राजपूत और अन्य मौजूद थे।
ग्राम रमपुरा में नवविवाहित जोड़ों ने किया पौधरोपण
एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत विकासखंड करेली के ग्राम रमपुरा में नव विवाहित जोड़े द्वारा किया पौधारोपण। मप्र जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री जयनारायण शर्मा एवं विख समन्वयक श्रीमती माधवी पाठक के मार्गदर्शन में जनअभियान परिषद के सेक्टर क्रमांक 5 सुआतला व ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति नवांकुर संस्था रमपुरा द्वारा ग्राम रमपुरा के धर्मशाला परिसर में नवविवाहित जोड़े राहुल नोरिया व गंगा नोरिया ने आम एवं नीम के 5 पौधे रोपे। रोपित किये गये इन पौधों को वायुदूत एप में अपलोड भी किया गया और पौधों की सुरक्षा व देखभाल करने के लिए शपथ भी दिलाई गई।
इस मौके पर ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति रमपुरा, नवांकुर संस्था समन्वयक भगवान सिंह, राजा लोधी, सदस्य हरिचरण नोरिया, नवविवाहिता के परिजन व रिश्तेदार और ग्रामवासी मौजूद थे।
ग्राम कीरखेड़ा व नरवारा के घर- घर में 100 पौधों का हुआ रोपण
अभियान के तहत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद नरसिंहपुर की विकासखंड साईंखेड़ा के अंतर्गत सेक्टर क्रमांक 5 पलोहा बड़ा में नवांकुर संस्था ग्राम, विकास प्रस्फुटन समिति बिछुआ एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कीरखेड़ा के तत्वाधान ग्राम पंचायत कीरखेडा व नरवारा में घर- घर 100 पौधों का पौधरोपण किया गया। रोपे गये पौधों में बरगद, आम, बादाम, अशोक, आँवला शामिल हैं। पर्यावरण संरक्षण को लेकर शपथ भी ली गई।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत कीरखेडा के सरपंच एड. डालचंद कीर, नवांकुर संस्था अध्यक्ष श्री महेश कीर, सचिव श्री बहादुर केवट, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कीरखेड़ा के अध्यक्ष श्री केहर सिंह कीर, सचिव अर्जुन कीर, संतोष कीर, राजेश कीर, वीरेंद्र कीर, रामकुमार श्रीवास, गोपाल कीर तथा समस्त ग्रामवासी मौजूद थे।
एल
वायुदूत एप की जानकारी
नरसिंहपुर।प्रदेश में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण एवं प्रकृति के प्रति कृतज्ञता के लिए एक पेड़ अवश्य लगायें। अभियान के तहत जिले में नागरिक एक पौधरोपण कर अपनी सहभागिता निभायें।
सहभागिता हेतु प्रतिभागी रोपे गये पौधों को वायुदूत एप में अपलोड करें। वायुदूत एप एवं पंजीयन की प्रक्रिया में गूगल प्ले स्टोर से वायुदूत- अंकुर एप को डाउनलोड करें। एप डाउनलोड करने के पश्चात इच्छित भाषा हिंदी/ अंग्रेजी का चयन करें। नागरिक लॉगिन पर क्लिक करें, मोबाइल नंबर दर्ज कर लॉगिन करें, पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त कर वेरीफाई कर तथा पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण करें।
वेरिफिकेशन उपरांत नया वृक्षारोपण- न्यू प्लेटफार्म पर क्लिक करें। उपलब्ध सूची में से पौधों की प्रजाति का चयन करें। इसके बाद रोपित प्रजाति उपलब्ध न होने पर अदर पर क्लिक करें तथा रोपित की जाने वाली प्रजाति का नाम अंकित करें। रोपित पौधों की संख्या लिखें और रोपित पौधे का फोटोग्राफ एप के माध्यम से अपलोड करें। पौधरोपण स्थल की जानकारी देने के लिए plantation site informatoin में लिखें। रोपित पौधे की फोटोग्राफ पुन: देखने एवं 30 दिनों पश्चात दूसरा फोटोग्राफ अपलोड करने के लिए “वृक्षारोपण प्रगति” (second Photo Capture) पर क्लिक करें। एप के माध्यम से द्वितीय फोटोग्राफ अपलोड करने के उपरांत एप से सहभागिता प्रमाण पत्र डाउनलोड करें। एक पेड़ माँ के नाम अभियान के बारे में अधिक जानकारी के लिए एक पेड़ माँ के नाम (Plant4mother) पर क्लिक करें।
प्रतिभागियों को वायुदूत- अंकुर एप के माध्यम से ही पौधे रोपण के फोटोग्राफ खीचकर अपलोड करना होगा। मोबाईल नेटवर्क न होने की स्थिति में भी ऑफलाईन मोड में एप के माध्यम से फोटोग्राफ अपलोड किया जा सकेंगे। मोबाईल में नेटवर्क आने पर फोटोग्राफ स्वत: एप पर अपलोड हो जावेंगे। ऑफलाईन अवस्था में एप पर फोटो अपलोड करने के लिए पूर्व से एप पर लॉगिन रहना आवश्यक होगा।