19.1 C
Bhopal
December 7, 2024
ADITI NEWS
शिक्षा

KMK Convent, स्कूल में मनाया गया बाल मेला

KMk Convent स्कूल में लगाया गया बाल मेला ।नन्हे मुन्ने बच्चों ने स्टाल लगाए, शिक्षकों अभिभावकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने की खरीद दारी
AkramKhan
रायसेन /देवरी—-रायसेन जिले के नगर परिषद देवरी में स्थित नगर के  केएमके कान्वेंट स्कूल में भव्य बाल मेले का आयोजन किया गया।
इस बाल मेले में नन्हे मुन्ने बच्चों ने दर्जनों  स्टाल लगाये
और साथ ही विज्ञान प्रदर्शनी लगाकर लोगों का मन मोहित किया।
जिसमें बड़ी संख्या में अभिभावक शिक्षक और नगर के गणमान्य लोग बाल मेले को देखने एवं खरीददारी करने पहुंचे। साथ ही छात्र-छात्राओं द्वारा लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी को देखकर उनको प्रोत्साहित किया। एवं मनोबल बढ़ाया
मेले का शुभारंभ, नगर के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं पार्षद बलवंत सिंह रघुवंशी  ने फीता काट कर किया। इस मौके नगर के गणमान्य नागरिक छात्र-छात्राओं के अभिभावक एवं केएमके कान्वेंट स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
संचालक सनी खान—केएमके स्कूल के संचालक सनी खान ने बताया कि, बाल मेला लगाने का उद्देश्य बच्चों को एवं नगर के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित करना है।
Aditi News

Related posts