16.2 C
Bhopal
February 9, 2025
ADITI NEWS
देशसामाजिक

कठौतिया शमशान घाट के पास साफ सफाई एवं वृक्षारोपण किया गया 

कठौतिया शमशान घाट के पास साफ सफाई एवं वृक्षारोपण किया गया 

गाडरवारा – मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 05 जून “विश्वपर्यावरण”से 16 जून “तक शासन द्वारा जल संबर्द्धन अभियान के अंतर्गत जल संरचनाओं के निर्माण, उनका जीर्णोद्धार तथा उनकी मरम्मत कर उनके पुनर्जीवन के कार्यों में नदी,तालाब,कुओं,बबड़ियों एवं अन्य जल स्रोतों की सफाई इत्यादि कार्य किए जा रहे हैं

जिससे जल के दुरुपयोग को रोकने तथा जल को भूमिगत करते हुए उसका संरक्षण एवं संबर्द्धन किया जा सकेगा मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद नवांकुर संस्था जन शक्ति सेवा समिति उकासघाट एवं ग्राम पंचायत कठौतिया के द्वारा ग्राम पंचायत कठौतिया के शमशान स्थल पर स्वच्छता अभियान एवं वृक्षारोपण कार्य किया गया इस दौरान चीचली जनपद से इंजीनियर शीतल कौरव सरपंच माया बाई चौधरी सचिव हरनारायण कुशवाहा रोजगार सहायक हरीश अहिरवार नवांकर संस्था से रामकृष्ण राजपूत अनिल साहू आदि उपस्थित रहे ।

Aditi News

Related posts