कलेक्टर ने उमरिया गौशाला का किया निरीक्षण
दस हजार गौवंश के लिए डीपीआर बनाने के दिये निर्देश
कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने आज रांझी तहसील अंतर्गत ग्राम उमरिया में संचालित गौशाला का निरीक्षण किया। गौशाला उमरिया के खसरा नंबर 198/3 में 26.66 एकड भूमि में संचालित है, जिसमें लगभग 400 गौवंश हैं। कलेक्टर श्री सक्सेना ने उक्त भूमि पर दस हजार गौवंश के लिए विस्तृत डीपीआर बनाने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिए तथा आसपास पशुओं के लिए चारागाह के लिए भूमि चिह्नित करने के लिए कहा। गौशाला निरीक्षण के दौरान एसडीएम रांझी श्री रघुवीर सिंह मरावी, उपायुक्त नगर निगम श्री राजेन्द्र मिश्रा, उपसंचालक पशु पालन एवं डेयरी डॉ. प्रफुल्ल मून सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।