36.1 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
शिक्षा

कलेक्टर श्रीमती पटले ने किया परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण माध्यमिक शिक्षा

कलेक्टर श्रीमती पटले ने किया परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण

माध्यमिक शिक्षा मण्डल की बोर्ड 12 वीं कक्षा की परीक्षाएँ मंगलवार 6 फरवरी से जिले में भी शुरू हुईं। कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने मंगलवार को सीएम राइज स्कूल और नेहरू स्कूल नरसिंहपुर में बनाये गये परीक्षा केन्द्रों का जायजा लिया। उन्होंने परीक्षा केन्द्र के लिए प्रश्न- पत्र ले जाने की प्रक्रिया का बारीकी से जायजा लिया। यहां उन्होंने केन्द्राध्यक्ष को निर्देश दिये कि विद्यार्थियों के मोबाइल फोन बाहर रखें हो। उत्तर पुस्तिका में विद्यार्थी अपना अनुक्रमांक व अन्य आवश्यक जानकारी ठीक से भरें। इसका मिलान परीक्षा केन्द्र में नियुक्त व्यक्ति अच्छे से करें। कलेक्टर श्रीमती पटले ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल के दिशा-निर्देशों का पालन कर परीक्षाएँ सम्पन्न कराएँ।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के 84 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित हिंदी विषय की परीक्षा में कुल 12 हजार 369 परीक्षार्थी में से 12 हजार 230 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए।

 

Aditi News

Related posts