कलेक्टर ने तेंदूखेड़ा पहुंचकर सुनी लोगों की समस्यायें
नरसिंहपुर।शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है। कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने तेंदूखेड़ा में आयोजित जनसुनवाई में पहुंचकर लोगों की समस्यायें सुनी। जनसुनवाई में 21 आवेदकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और निराकरण के निर्देश संबंधित विभागों के पदाअधिकारियों को दिये। उन्होंने विभिन्न आवेदनों का मौके पर भी निराकरण कराया। जनसुनवाई में आए आवेदकों ने बताया कि जनसुनवाई में कलेक्टर की मौजूदगी होने से उन्हें जिला मुख्यालय तक नहीं जाना पड़ा जिससे उनके समय की बचत हुई। साथ ही कलेक्टर ने समस्या का निराकरण भी किया।
जनसुनवाई में आये वार्ड क्रमांक 11 के श्री मुन्नालाल जाटव ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है और उनके बेटे उन्हें अपने पास नहीं रख रहे हैं। इसके अलावा श्री जाटव लकवा ग्रस्त है। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती पटले ने एसडीएम को भरण- पोषण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर प्रकरण का निराकरण करने के निर्देश दिये। साथ ही चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को उनका समुचित उपचार करने के भी निर्देश दिये।
जनसुनवाई में सगोनी निवासी श्रीमती हल्की बाई ने बताया कि उनकी भूमि का सीमांकन नहीं किया गया है और नामांतरण में उनका और उनके बेटे का नाम शामिल नहीं है। कलेक्टर श्रीमती पटले ने मौक़े पर उपस्थित राजस्व विभाग के अमले को भूमि सीमांकन सहित नामांतरण की जाँच की कार्रवाई करने कहा।
जनसुनवाई में मौजूद पटवारियों को कलेक्टर श्रीमती पटले ने सख्त हिदायत देते हुए निर्देशित किया कि पटवारी अपने हल्के में रहकर राजस्व संबंधी कार्य जैसे- भूअभिलेख दुरुस्ती, सीमांकन, शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वालों पर अर्थदंड के प्रकरण तैयार करेंगे। इसके साथ ही फसल कटाई उपरांत खेतों में नरवाई जलाने वालों पर भी सख़्ती से करवाई सुनिश्चित करेंगे। समस्त पटवारी ग्राम सभाओं में भी अनिवार्य रूप से मौजूद रहेंगे।
जनसुनवाई में नगर परिषद अध्यक्ष श्री विष्णु शर्मा, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्रीमती संघमित्रा गौतम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित ब्लॉक स्तरीय अमला मौजूद था।
कलेक्ट्रेट में हुई जनसुनवाई में आये 74 आवेदन
कलेक्टर कार्यालय नरसिंहपुर के जनसुनवाई हाल में मंगलवार 8 अक्टूबर को जिले के विभिन्न स्थानों से पहुंचे लोगों ने सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार और अपर कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह को अपनी समस्यायें बताई और आवेदन दिये। इस दौरान अधिकारियों ने संबंधित अधिकारियों को आवेदनों के समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिये। उन्होंने विभिन्न आवेदनों का मौके पर भी निराकरण कराया। कलेक्ट्रेट में हुई जनसुनवाई में 74 आवेदन आये।