26 C
Bhopal
January 23, 2025
ADITI NEWS
देशसामाजिक

कमिश्नर श्री वर्मा ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व निर्माणाधीन सीएम राईज स्कूल गोटेगांव का निरीक्षण

कमिश्नर श्री वर्मा ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व निर्माणाधीन सीएम राईज स्कूल गोटेगांव का निरीक्षण

नरसिंहपुर।संभागायुक्त जबलपुर श्री अभय वर्मा ने जिले के भ्रमण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और निर्माणाधीन सीएम राईज स्कूल गोटेगांव का निरीक्षण मंगलवार को किया। इस दौरान उन्होंने यहाँ मौजूद संबंधित अधिकारियों आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

      संभागायुक्त श्री वर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोटेगांव के निरीक्षण के दौरान ओपीडी, नेत्र परीक्षण, टीकाकरण, पैथोलॉजी, एएनसी सहित अन्य कक्षों का निरीक्षण कर यहाँ मौजूद स्वास्थ्य विभाग में अमले से आवश्यक जानकारी ली । उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में पर्याप्त साफ- सफाई रहे। मरीजों और उनके साथ आये परिजनों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं में लापरवाही नहीं बरती जाये।

      निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल गोटेगांव के निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त श्री वर्मा ने उक्त निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ तय समय- सीमा में पूरा करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

      निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, एसडीएम श्रीमती देवंती परते और संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Aditi News

Related posts