28.5 C
Bhopal
September 9, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

साईंखेड़ा में दिव्यांग बच्चों की स्पर्धाएं आयोजित 

साईंखेड़ा में दिव्यांग बच्चों की स्पर्धाएं आयोजित

गाडरवारा विगत दिवस जनपद शिक्षा केंद्र साईंखेड़ा में विश्व दिव्यांग दिवस के तहत विकासखंड स्तरीय दिव्यांग खेलकूद एवं सांस्कृतिक सामर्थ्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विकासखंड साईंखेड़ा अंतर्गत कक्षा पहली से आठवीं तक अध्ययनरत सभी जन शिक्षा केंद्रों के दिव्यांग छात्र छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी। इन प्रतियोगिताओं के अंतर्गत रंगोली, मेहंदी, कुर्सी दौड़, चित्रकला गायन, 100 मीटर दौड़, बाल्टी बॉल इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ विद्या की देवी माँ सरस्वती के चित्र का पूजन कर अतिथियों ने किया। तदोपरांत अतिथियों का स्वागत उपस्थित शिक्षको ने माला पहनाकर किया। शुभारंभ कार्यक्रम में बीआरसी गिरीश पटैल, प्राचार्य चन्द्रकांत विश्वकर्मा, बीएसी संदीप स्थापक, योगेन्द्र झारिया, पवन राजौरिया ने दिव्यांग बच्चों को बेहतर प्रदर्शन की अग्रिम शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता उपरांत समस्त विधाओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त दिव्यांग विद्यार्थियों को शिक्षक संदर्भ समूह के सौजन्य से ट्रॉफी, मैडल , पानी बॉटल, स्वेटर एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा सभी दिव्यांग बच्चों को सांत्वना प्रमाणपत्र दिये गए। प्रतियोगिता मे साईंखेड़ा ब्लॉक से 16 विजयी प्रतिभागी व 2 ब्रेललिपि वाले शिक्षक 14 दिसंवर को नरसिंहपुर की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे। प्रतियोगिता के पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम में बीईओ प्रतापनारायण ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के लिए इस प्रकार के आयोजन होने से उनके मनोबल में वृद्धि होती है। विकासखंड स्रोत समन्वयक गिरीश पटैल ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के प्रति हमेशा सहानुभूति होनी चाहिए एवं उनके लिए हमेशा स्नेह का भाव होना चाहिए। सीएम राइज विद्यालय साईंखेड़ा प्राचार्य चन्द्रकांत विश्वकर्मा ने कहा कि स्कूलो में शिक्षको को दिव्यांग बच्चों की पढ़ाई के लिए अधिक समय अन्य बच्चों की अपेक्षा दिया जाना चाहिए। पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम में बीएसी संदीप स्थापक, योगेन्द्र झारिया, पवन राजौरिया ने भी अपने विचार रखते हुए दिव्यांग बच्चों की उपस्थिति के लिए आभार जताया। कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षक प्रफुल्ल दीक्षित एवं अंत मे आभार प्रदर्शन बीएसी मनीराम मेहरा ने किया। उक्त प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन में सीएसी प्रशांत राय, देवी सिंह कीर, नेपाल झारिया, प्रदीप मालवीय , सुरेन्द्र राजपूत, दीपक स्थापक, प्रमोद पठारिया, अफसार खान, बनवारीलाल नागवंशी, रामकृष्ण अहिरवार, मनीष सोनी, अवधेश पटैल , मधुसूदन पटैल, सिराज अहमद सिद्दिकी, प्रभात रूसिया, देवेंद्र बसेडिया, भानु राजपूत, ज्योति श्रीवास्तव, जागृति विश्वकर्मा, रिंकी कहार, भागवती मेहरा, आदित्य द्विवेदी,, नीतेश समाधियां आदि का सहयोग रहा। उक्त दिव्यांग प्रतियोगिताएं राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशों के परिपालन तथा जिला परियोजना समन्वयक डॉ आर पी चतुर्वेदी जिला शिक्षा केंद्र के निर्देशन में संपन्न हुई।

Aditi News

Related posts