31.8 C
Bhopal
November 2, 2024
ADITI NEWS
देशधर्म

सिहोरा विद्यासागर सेवा आश्रम समिति गौशाला प्रांगड़ में श्री जी का अभिषेक,शांति धारा के उपरांत शांति नाथ विधान संपन्न

अशोक कुमार जैन

विद्यासागर सेवा आश्रम समिति गौशाला सम्मेदगिरि अतिशय क्षेत्र गोसलपुर

कोलकाता संचालक अशोका इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के पूर्ण सहयोग से निर्मित होने जा रहे गौनिवास का भूमि पूजन एवं श्री महेश चंद्र जैन जी के सहयोग से निर्मित नवीन गो चिकित्सालय का उद्घाटन दिनांक १०-१०-२०२४ दिन गुरुबार सुबह गौशाला प्रांगड़ में संपन्न हुआ जिसमे श्री जी का अभिषेक शांति धारा के उपरांत शांति नाथ विधान संपन्न हुआ,साथ ही वात्सल्य भोज संपन्न हुआ।कार्यक्रम में मिंकू जैन सुनील जैन अनिल जैन संदीप जैन अमित जैन आशीष जैन यतेंद्र जैन अभिषेक जैन अरुन जैन सुनील डियोरिया संजू जैन बच्चू जैन राकेश जैन बिहारी लाल रजक , आदि गौसला सदस्य उपस्थित थे ।

Aditi News

Related posts