28.4 C
Bhopal
January 23, 2025
ADITI NEWS
क्राइमदेश

55 लाख के उप स्वास्थ के का निर्माण चढ़ा भ्रष्टाचार की भेट ठेके पे ठेका कमीशन खोरी का खेल जारी रेत की जगह डस्ट से हो रहा निर्माण

रिपोर्टर कविता पांडे 

55 लाख के उप स्वास्थ के का निर्माण चढ़ा भ्रष्टाचार की भेट

ठेके पे ठेका कमीशन खोरी का खेल जारी रेत की जगह डस्ट से हो रहा निर्माण

पन्ना शासन द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर उपस्वास्थ केंद्र भी खोले गए जहां पर 55 लाख रुपए की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र का पंचायत स्तर पर निर्माण किया जा रहा है हम बात कर रहे पन्ना जिले की ग्राम पंचायत रामपुर खजरी की जहा इस तरह का निर्माण हो रहा है जिसको तस्वीरों में आप भी देखकर दंग रह जाएंगे इस तरह की 55 लाख की बिल्डिंग बन रही है आखिर यह उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कभी भी लोगों की दुर्घटना का शिकार बन सकता है जबकि प्लथ स्तर पर पत्थर की सीमेंटेड जुडाई करने के बाद ही बीम की ढलाई की जाती है लेकिन यहां पर बिल्कुल मिट्टी और पत्थर को एकत्रित कर प्लथ स्तर की ढलाई करने की तैयारी की जा रही है जिसका वहां पर कार्य कर रहे मजदूरों ने भी विरोध जताया कि इस तरह का कार्य अभी कहीं पर नहीं देखा जिसका कारण है ठेके पर ठेका पन्ना जिले के किसी व्यक्ति का ठेका है जिस पर पवई के कोई प्राइवेट बॉडी को ठेका दिया गया है आखिर कमीशन खोरी की भेंट चढ़ जाएगा शासकीय निर्माण इस बात की जानकारी जब विभागीय उपन्यत्री s k होलकर को दी गई जिन्होंने मौके पर जाकर जांच करने की बात कही अब देखना यह है कि इस तरह का भ्रष्टाचार जारी रहेगा या की फिर लगाम लगेगी ।

Aditi News

Related posts