रिपोर्टर कविता पांडे
55 लाख के उप स्वास्थ के का निर्माण चढ़ा भ्रष्टाचार की भेट
ठेके पे ठेका कमीशन खोरी का खेल जारी रेत की जगह डस्ट से हो रहा निर्माण
पन्ना शासन द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर उपस्वास्थ केंद्र भी खोले गए जहां पर 55 लाख रुपए की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र का पंचायत स्तर पर निर्माण किया जा रहा है हम बात कर रहे पन्ना जिले की ग्राम पंचायत रामपुर खजरी की जहा इस तरह का निर्माण हो रहा है जिसको तस्वीरों में आप भी देखकर दंग रह जाएंगे इस तरह की 55 लाख की बिल्डिंग बन रही है आखिर यह उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कभी भी लोगों की दुर्घटना का शिकार बन सकता है जबकि प्लथ स्तर पर पत्थर की सीमेंटेड जुडाई करने के बाद ही बीम की ढलाई की जाती है लेकिन यहां पर बिल्कुल मिट्टी और पत्थर को एकत्रित कर प्लथ स्तर की ढलाई करने की तैयारी की जा रही है जिसका वहां पर कार्य कर रहे मजदूरों ने भी विरोध जताया कि इस तरह का कार्य अभी कहीं पर नहीं देखा जिसका कारण है ठेके पर ठेका पन्ना जिले के किसी व्यक्ति का ठेका है जिस पर पवई के कोई प्राइवेट बॉडी को ठेका दिया गया है आखिर कमीशन खोरी की भेंट चढ़ जाएगा शासकीय निर्माण इस बात की जानकारी जब विभागीय उपन्यत्री s k होलकर को दी गई जिन्होंने मौके पर जाकर जांच करने की बात कही अब देखना यह है कि इस तरह का भ्रष्टाचार जारी रहेगा या की फिर लगाम लगेगी ।