20.1 C
Bhopal
February 18, 2025
ADITI NEWS
देशसामाजिक

भ्रष्टाचारी जनपद पंचायत शाहनगर की ग्राम पंचायत महलवारा में चल रहा कागजों में मजदूरी कार्य मौके पर नहीं है एक भी मजदूर

रिपोर्टर कविता पांडे
भ्रष्टाचारी जनपद पंचायत शाहनगर की ग्राम पंचायत महलवारा में चल रहा कागजों में मजदूरी कार्य मौके पर नहीं है एक भी मजदूर

पहले हो चुका मशीनों से ग्राम पंचायत का कार्य मजदूर कर चुके कामना मिलने के कारण पलायन

पन्ना जिले की जनपद पंचायत शाहनगर में किस तरह प्राप्त भ्रष्टाचार है और जनपद में बैठे अधिकारी भ्रष्टाचार को बढ़ावा देकर भ्रष्टाचारी सचिव सरपंचों को आशीर्वाद प्रदान किए हैं जनपद पंचायत शाहनगर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत में मजदूरों के नाम पर किस तरह शोषण हो रहा है आप भी देखें और सुने की मशीनों से कार्य करा कर खुलेआम मजदूरों की हाजिरी उपस्थिति दर्ज कर लाखों रुपए डकार रहे हैं जिसका कमीशन जनपद में भी दिया जा रहा है यदि ऐसा नहीं है तो आखिर कार्यवाही के नाम पर जनपद सीईओ की कलम क्यों नहीं चलती हम बात कर रहे हैं ग्राम पंचायत महलवारा की जहां – कंटूर ट्रेंच निर्माण कार्य महिगमांघाट के नाम से लाखों रुपए का निर्माण किया गया है जो मशीनों द्वारा पूर्व में पूर्ण करा दिया गया लेकिन अब सरपंच सचिव एवं जनपद में बैठे अधिकारी किस तरह शासन को चूना लगा रहे प्रतिदिन 128 लोगों की उपस्थिति दर्ज कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं जबकि ग्रामीण क्षेत्र से लगभग मजदूर काम न मिलने के कारण पलायन हो चुका है लेकिन कागजों में पूरी उपस्थिति दर्ज है इस संबंध में जब ग्राम पंचायत रोजगार सहायक से बात की तो उन्होंने अभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि मुझे जानकारी नहीं की क्या काम ग्राम पंचायत में लगा है इसके बाद सचिन से बात करना चाहिए तो फोन रिसीव नहीं हुआ और जनपद सीईओ से इस संबंध में जानकारी लेना चाहिए तो उन्होंने भी अभिज्ञता जाहिर की आखिर महलवारा ग्राम पंचायत में संचालित काम का जिम्मेदार कौन है इतना बड़ा भ्रष्टाचार करा रहा ।

Aditi News

Related posts