28.7 C
Bhopal
September 10, 2024
ADITI NEWS
देशधर्म

गाडरवारा,बच्छ बारस पर गाय बछड़े की पूजा की

बच्छ बारस पर गाय बछड़े की पूजा की

गाडरवारा । भादो माह की व्दादशी तिथि के दिन बछ बारस पर मनाया जाता है । इस दिन पुत्रवत महिलाओं अपने पुत्र के स्वास्थ्य और लम्बी उम्र के लिए गौमाता से प्रार्थना करती। है। और बछड़े के साथ वाली गाय की भक्ति भाव और भारतीय संस्कृति और परम्परा के अनुसार पूजा अर्चना करती हैं । यह पर्व विशेष रूप से राजस्थानी मारवाड़ी समाज की महिलाओं व्दारा सामुहिक रूप से विभिन्न स्थानों पर लोकपरम्पराओ के संवर्धन की दिशा में मनाया जाता है । इस दिन चाकू से काटी गई वस्तुएं, गेहूं, जौ, और गाय के दूध से वनी चीजो का सेवन निषेध रहता है /एक दिन पहले ही रात्रि में मूंग, मोठ, चने, बाजरा, भिगोकर रख दिया जाता है जिसे भिगोना कहते हैं,जिसे उपवास अनुसार महिलायें सेवन करती हैं ।

गाडरवारा नगर में विभिन्न स्थानों पर यह पावन सनातन पर्व को उत्साहित होकर मनाया गया । प्रस्तुत चित्र में माहेश्वरी और मारवाड़ी सोनी परिवार नै पलोहा नाका स्थित मोलासरिया दाल में मनाया गया

Aditi News

Related posts