करेली में श्री राम मंदिर में गोवर्धन पूजन की विशेष अवसर पर गौ पूजन संपन्न
नरसिंहपुर जिले के करेली में श्री राम मंदिर में गोवर्धन पूजन की विशेष अवसर पर गो पूजन किया गया इस आयोजन में विशेष अतिथि शक्ति धाम पीठाधीश्वर कल्याणपुर ईमालिया के गौ मां प्रेम क्रांती यात्रा राष्ट्रीय अध्यक्ष दिवाकर जी महाराज पूर्व राज्यसभा सांसद कैलाश जी सोनी रीवा विश्व विद्यालय के कुलपति राजकुमार जी आचार्य संतोष जी तिहाईया उदय जी ठाकुर सम्मानित विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रही यह आयोजन पीपुल एनिमल संस्था के द्वारा कराया गया पूज्य महाराज जी ने आज के आयोजन मे गौ आधारित जैविक खेती पर बल दिया गौ माता के विषय में कहा किसान का घर ही गौ माता का घर है गौशाला नहीं हमारे यहां शुभ लाभ परिकल्पना की है सरकार यदि अनुदान देना चाहे तो गौ कार्ड योजना लेकर आवे 40/_रूपये प्रतिदिन के हिसाब से गौ पालक को ही दे गौ कार्ड आधार कार्ड से लिंक हो स्कैन करके गौ पालक नाम का पता लगे अर्थ दंड का प्रवाधान रहे आने बाली पीडियो को विशेले अन्न से बचना पड़ेगा अमृत में अन्न गौ माता दे सकती है ।