23.1 C
Bhopal
June 20, 2025
ADITI NEWS
देशधर्म

करेली में श्री राम मंदिर में गोवर्धन पूजन की विशेष अवसर पर गौ पूजन संपन्न

करेली में श्री राम मंदिर में गोवर्धन पूजन की विशेष अवसर पर गौ पूजन संपन्न

नरसिंहपुर जिले के करेली में श्री राम मंदिर में गोवर्धन पूजन की विशेष अवसर पर गो पूजन किया गया इस आयोजन में विशेष अतिथि शक्ति धाम पीठाधीश्वर कल्याणपुर ईमालिया के गौ मां प्रेम क्रांती यात्रा राष्ट्रीय अध्यक्ष दिवाकर जी महाराज पूर्व राज्यसभा सांसद कैलाश जी सोनी रीवा विश्व विद्यालय के कुलपति राजकुमार जी आचार्य संतोष जी तिहाईया उदय जी ठाकुर सम्मानित विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रही यह आयोजन पीपुल एनिमल संस्था के द्वारा कराया गया पूज्य महाराज जी ने आज के आयोजन मे गौ आधारित जैविक खेती पर बल दिया गौ माता के विषय में कहा किसान का घर ही गौ माता का घर है गौशाला नहीं हमारे यहां शुभ लाभ परिकल्पना की है सरकार यदि अनुदान देना चाहे तो गौ कार्ड योजना लेकर आवे 40/_रूपये प्रतिदिन के हिसाब से गौ पालक को ही दे गौ कार्ड आधार कार्ड से लिंक हो स्कैन करके गौ पालक नाम का पता लगे अर्थ दंड का प्रवाधान रहे आने बाली पीडियो को विशेले अन्न से बचना पड़ेगा अमृत में अन्न गौ माता दे सकती है ।

Aditi News

Related posts