ADITI NEWS
क्राइमदेश

क्राईम ब्रांच तथा विजयनगर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही  जुए के फड़ पर छापा, 5 जुआडी गिरफ्तार, नगद 85 हजार 300 रूपये जप्त

क्राईम ब्रांच तथा विजयनगर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही 

जुए के फड़ पर छापा, 5 जुआडी गिरफ्तार, नगद 85 हजार 300 रूपये जप्त

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में ंअति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात श्रीमति सोनाली दुबे तथा नगर पुलिस अधीक्षक माढ़ोताल श्री बी.एस.गोठरिया , उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री उदयभान बागरी के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना विजयनगर की टीम द्वारा 5 जुआडियो को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकडते हुये 85 हजार 300 रूपये जप्त किये गये है।

थाना प्रभारी विजयनगर श्री वीरेन्द्र ंिसंह पवार ने बताया कि दिनंाक 22-3-25 की रात्रि क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि कुलदीप गुप्ता का मकान सनातन चौक के पास कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना विजयनगर की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई कुलदीप गुप्ता के मकान का दरवाजा ख्ुाला हुआ था जिसमें कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलत्ेा दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगेे जिन्हें घेराबंदी कर पकडा गया नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम क्रमशः सचिन जैन उम्र 60 वर्ष निवासी रामपुर, प्रदीप जैन निवासी राधागोविन्द काम्पलेक्श दीक्षितपुरा, आनंद भट्ट निवासी फूटाताल बढ़ई मोहल्ला हनुमानताल, प्रकाश नामदेव निवासी पारिजात बिल्डिंग पीएनबी बैंक के बाजू में कोतवाली , अभिषेक जैन निवासी पंजाब बैंक कालोनी गणेश टेंट हाउस के पास कोतवाली बताते हुये मौके से भागने वाले का नाम कुलदीप गुप्ता बताये, जुआरियों के पास एंव फड़ से ताश के 52 पत्ते एवं 85 हजार 300 रूपये की जप्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय भूमिका- जुआरियों को पकड़ने में थाना प्रभारी अपराध श्री शेैलेष मिश्रा के निर्देशन में क्राईम ब्रंाच के निरीक्षक श्री गोपेन्द्र सिंह राजपूत, निरीक्षक अरूण पटेल, सहायक उप निरीक्षक अशोक मिश्रा, नरेश पासी, प्रधान आरक्षक राकेश बहादुर, मनीष सिंह, राजेश पाण्डे, रूस्तम अली, अखिलेश पाण्डे, आरक्षक मुकेश परिहार एवं थाना विजय नगर के उप निरीक्षक कमलेश मेश्राम, प्रधान आरक्षक सुरेश, अजय की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts