सना खान खुलरी
भौरझिर के हायर सेकेंडरी स्कूल में साइकिल वितरण समारोह सम्पन्न
नरसिंहपुर (मध्यप्रदेश)- आज हायर सेकेंडरी स्कूल भौरझिर में साइकिल वितरण समारोह में पधारे तेंदूखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक माननीय विश्वनाथ सिंह जी पटेल तथा ग्राम भौरझिर के वरिष्ठ चौधरी विजय सिंह जी, मंडल अध्यक्ष प्रताप सिंह कौरव (मोनू भैया),बच्चू लाल बड़कुर, पंडित ऋषि पचौरी,छोटा राजा पटेल,रणधीर सिंह पटेल, चौधरी रामकुमार एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकार महोदय जी, प्रिंसिपल महोदय तथा शिक्षक एवं शिक्षिकाए उपस्थित रहे कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई शाला परिवार की ओर से उपस्थित जनों का स्वागत किया गया साइकिल वितरण कार्यक्रम में विधायक जी ने बोलते हुए कहा कि यह हमारी सरकार की अच्छी योजना है उन्होंने स्कूल बाउंड्री के लिए रुपए 2 लाख की राशि तथा भौरझिर पंडित सुदामा जी के घर के सामने से हायर सेकेंडरी स्कूल तक सी.सी सड़क हेतु 3, लाख विधायक निधि से देने की घोषणा की साइकिल वितरण कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष प्रताप सिंह (मोनू भैया), चौधरी विजय सिंह व चौधरी राजकुमार कौरव ने भी अपनी बात रखी सभी का आभार स्कूल परिवार द्वारा किया गया कार्यक्रम का मंच संचालन कुमारी प्रतीक्षा कौरव द्वारा किया गया।