22.1 C
Bhopal
July 8, 2025
ADITI NEWS
देशसामाजिक

नरसिंहपुर,बरगी नहरों से खरीफ फसलों की सिंचाई के लिए जल लेने किसानों से 31 जुलाई पूर्व मांग पत्र आमंत्रित

बरगी नहरों से खरीफ फसलों की सिंचाई के लिए जल लेने किसानों से 31 जुलाई पूर्व मांग पत्र आमंत्रित

नरसिंहपुर।वर्ष 2024 की खरीफ फसलों की बरगी नहरों से सिंचाई के लिए जल लेने गोटेगांव, नरसिंहपुर एवं करेली तहसील के संबंधित 183 ग्रामों के किसानों से 31 जुलाई 2024 पूर्व मांग पत्र एवं अनुबंध प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है, ताकि नहरों से खरीफ फसलों के लिए निर्धारित तिथि से जल प्रवाह किया जा सके। इन ग्रामों में मुख्य नहर की आरडी 81.30 से 130.670 किमी तक वितरण प्रणालियों में क्रमश: केसली माइनर, सिवनी डिस्ट्रीव्यूटरी, मातनपुर माइनर, भदगवां शाखा नहर, अंडिया, सुरगी, कंदेली व रहली डिस्ट्रीव्यूटरी और मुख्य नहर 102 से 130.670 किमी के बीच डायरेक्ट माइनरों से लगभग 8 हजार हेक्टर भूमि में निर्मित नहर प्रणाली से खरीफ फसलों की सिंचाई करने का लक्ष्य रखा गया है। यह जानकारी कार्यपालन यंत्री रानी अवंती बाई लोधी सागर डिस्नेट संभाग नरसिंहपुर श्री केएस ठाकुर ने दी है।

 

इस सिलसिले में कार्यपालन यंत्री ने संबंधित ग्रामों के किसानों से आग्रह किया है कि वे जल उपभोक्ता संथा कुटरी, इमलिया, बेदू, गुंदरई, बम्हनी, मगरधा, बेलखेड़ा, तिंदनी, ठेमी, बौछार, मचवारा, करकबेल, धमना, मैनावारी, नरसिंहपुर, नवलगांव, नंदवारा, झगरहाई, सूरजगांव, बाघपौड़ी, लुरहेटा, बरखेड़ा, निवारी, खुरपा, गोबरगांव एवं समनापुर (प्रस्तावित) के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी रानी अवंती बाई लोधी सागर नहर उप संभाग क्रमांक एक नरसिंहपुर, क्रमांक एक पाला, वितरण अनुविभाग करकबेल/ बरहेटा को 31 जुलाई 2024 के पूर्व तक मांग पत्र एवं अनुबंध पत्र प्रस्तुत करें।

Aditi News

Related posts