रिपोर्टर भागीरथ तिवारी
राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर बरमान करेली के बीच आस्था पैलेस गार्डन के समीप बड़ी संख्या में प्रति बंधित पॉलीथीन फेंकने से इस पॉलीथिन खाने से गौ माता मौत के मुंह में जाने को आतुर है lवहीं दूसरी ओर आस्था पैलेस के द्वारा इसमें शादी के बाद जो दूषित भोजन सामग्री को फेंकने के कारण दूषित भोजन सामग्री से प्रदूषण फैल रहा है और बदबू होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है आस्था पैलेस के ग्रामीण क्षेत्रों में राष्ट्रीय राजमार्ग की होने से आयोजन होने से घटना की आशंका बनी रहेगी l