15.1 C
Bhopal
January 20, 2025
ADITI NEWS
देशव्यापार समाचारसामाजिक

धान उपर्जान के लिए गाडरवारा तहसील में एक नवीन उपार्जन केन्द्र का निर्धारण

धान उपर्जान के लिए गाडरवारा तहसील में एक नवीन उपार्जन केन्द्र का निर्धारण

नरसिंहपुर।विपणन वर्ष 2024- 25 में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी का कार्य 20 जनवरी 2025 तक पंजीकृत कृषकों से किया जायेगा। किसानों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने गाडरवारा तहसील में एक नवीन उपार्जन केन्द्र का निर्धारण किया है।

जारी आदेश के तहत गाडरवारा तहसील के अंतर्गत पूर्णिमा वेयर हाउस रहमा हेतु वृहत्ता सेवा सहकारी संस्था बसुरिया केन्द्र क्रमांक दो को खरीदी स्थल बनाया गया है।

Aditi News

Related posts