विकासखंड चीचली एवं सांईखेड़ा में मप्र जनअभियान परिषद की विकासखंड स्तरीय बैठक सम्पन्न
नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद विकासखंड चीचली एवं सांईखेड़ा की नवांकुर संस्थाओं एवं पाठ्यक्रम के परामर्शदाताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रस्फुटन समितियों के कार्यों, जल संरक्षण व संवर्धन के तहत बोरी बंधान, स्वच्छता अभियान, नशा मुक्ति, जैविक कृषि को बढ़ावा देने, सेक्टर स्तर पर पौध नर्सरी की स्थापना करने की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
विकासखंड चीचली के ग्राम डोंगरगांव, उकासघाट, गांगई, बांसुरिया व सीरेगांव और विकासखंड तूमड़ा, थरेहरी, पिटरास, धनोरा एवं बंधा में नर्सरी निर्माण की योजना बनाई गई। बैठक में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित समाज कार्य में स्नातक एवं स्नातकोत्तर के पाठ्यक्रमों की समीक्षा की गई। इसके अंतर्गत कक्षा संचालन, बीएसडब्ल्यू द्वितीय व तृतीय वर्ष तथा एमएसडब्ल्यू उत्तरार्द्ध के प्रवेश व शुल्क की समीक्षा के दौरान सभी को शुल्क जमा व प्रवेश की सतत कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
बैठक के दौरान जिला समन्वयक मप्र जनअभियान परिषद श्री जयनारायण शर्मा, विकासखंड समन्वयक सुश्री स्मिता दांडे व श्री राममोहन रघुवंशी, नवांकुर संस्था प्रतिनिधि आदि मौजूद थे।