भोपाली तंत्र-मंत्र विद्या के तांत्रिक फूफा राजेश से परेशान देवेंद्र मालवीय ने बुधनी पुलिस से लगाई कार्यवाही की गुहार
माया खुदाई करने के नाम पर हड़पना चाहता हैं राजेश अपने ही भतीजे का घर : बूढी दादी को बहकाने भड़काने का आरोप
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बुधनी क्षेत्र में तांत्रिकी फूफा राजेश का आतंक : ग्रामीण जन परेशान जिम्मेदार अधिकारी मौन
सीहोर। खबर जिला सीहोर के बुधनी से है जहां वार्ड नंबर 6 में निवासी देवेंद्र मालवीय द्वारा थाना बुदनी जिला सीहोर मध्यप्रदेश में दिनांक 15.11.2024 को एक शिकायती आवेदन दिया है जिसमें स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि माया के चक्कर में षड्यंत्र कर करीबी रिश्तेदार फूफा राजेश द्वारा मकान हड़पने की जालसाजी की जा रही है।
गौरतलब है कि देवेंद्र मालवीय ने अपने ही फूफा तांत्रिक राजेश मालवीय निवासी भोपाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए लेख किया है कि इनके द्वारा मेरे घर व परिवार में डर और दहशत बनाकर षड्यंत्र कराया जा रहा है जिससे परिवार डरा और परेशान है। मेरे तांत्रिक फूफा राजेश द्वारा मेरे घर को हड़पने के लिए मेरे परिवार को झूठी षडयंत्र पूर्वक बातों से भ्रमित और भड़काया जा रहा है।
वही घर की बुजुर्ग वृद्धि दादी को आवेदक की वुआ माया, फूफा राजेश मालवीय आए दिन आकर भड़कते रहते हैं और घर में रहने वाले अन्य सदस्यों पर झूठ प्रकरण दर्ज करने की धमकी देते रहते हैं। दादी को पैसे का लोभ लालच देकर उन्हें गुमराह किया जा रहा है और जमीन खुद कर माया निकालने की बात कह कर उन्हें भी डराया जा रहा है कि आप इस घर को छोड़ दो यह घर आपके लायक नहीं है कहीं और रहने लागो नहीं तो बड़ी-बड़ी घटनाएं घटित हो सकती हैं अपना कब्जा जमाना चाहते हैं।
आवेदक ने थाना प्रभारी से गुहार लगाई है कि षड्यंत्रकारी तांत्रिक फूफा राजेश और बुआ माया पर कठोर कार्रवाई करते हुए मेरे पैतृक मकान को हड़पने से बचाकर मेरे परिवार को ऐसे तांत्रिकों की जालसाजी से सुरक्षित करने की गुहार लगाई।