स्वामी नारायणानंद तीर्थ महाराज का भक्तों ने किया स्वागत
गाडरवारा। गत दिवस अनंत श्री विभूषित काशी धर्म पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी नारायणानंद तीर्थ जी महाराज का गाडरवारा में रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने सद्गुरु कृपा सदन में इटारसी जाते समय अल्प प्रवास के लिए आगमन हुआ। इस अवसर पर कुंवर शैलेश सिंह सहित अनेक भक्तों ने स्वामी जी का पूजन कर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर स्वामी नारायणानंद तीर्थ जी महाराज ने भक्तों को अपने उदबोधन में कहा कि जीवन मे ईश्वर की भक्ति, दान एवं अच्छे कर्मों की बदौलत ही सफलताएं मिलती है एवं हमारे संकट टलते है। उन्होंने कहा कि इस संसार मे बिना किसी लोभ के हम सभी को धार्मिक कार्यो में सहयोग करना चाहिए एवं दूसरों को भी अच्छे कार्यो को करने का संदेश देना चाहिए। श्री स्वामी जी महाराज ने कहा कि सनातन संस्कृति का प्रचार प्रसार होना जरूरी है। अपने घर के छोटे बच्चों को भी हम सभी धार्मिक कार्यो को करने एवं संस्कार सीखने की शिक्षा दें। अंत मे प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय कौरव महासभा के जिला अध्यक्ष राव पवन सिंह जी सहित अनेक भक्त गणों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।