ADITI NEWS
देशसामाजिक

शरदोत्सव का गरिमामय आयोजन आज रोटरी क्लब एवं एम.आई.एम.टी. गर्ल्स विंग का आयोजन

शरदोत्सव का गरिमामय आयोजन आज

रोटरी क्लब एवं एम.आई.एम.टी. गर्ल्स विंग का आयोजन

नरसिंहपुर। शरद ऋतु के आगाज के साथ माँ दुर्गा की आराधना भारतीय संस्कृति की प्राचीन परम्परा रही है। हमारे देश के विभिन्न अंचलों में लोक शैली पर आधारित गरबा डांडिया समूह नृत्य शरदोत्सव का एक महत्वपूर्ण आयाम है। इन्हीं भावनाओं को आत्मसात करते हुए एम.आई.एम.टी. काॅलेज नरसिंहपुर में विगत अनेक वर्षों से शरदोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। रोटरी क्लब आॅफ नरसिंहपुर सिटी एवं एम.आई.एम.टी. गर्ल्स विंग के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 26 अक्टूबर दिन शनिवार को शाम 06ः00 बजे से एम.आई.एम.टी कॉलेज परिसर में शरदोत्सव कार्यक्रम का आयोजन प्रहलाद पटेल, कैबिनेट मंत्री मध्यप्रदेश शासन के मुख्य आतिथ्य में किया जायेगा। पूर्ण रूप से महिलाओं के लिए आयोजित उक्त कार्यक्रम में गरबा डांडिया नृत्य, छात्राओं द्वारा संचालित लजीज व्यंजनों के स्टाल तथा मातृशक्ति के लिए मेहंदी का आयोजन प्रमुख आकर्षण के केन्द्र होगें। एम.आई.एम.टी गर्ल्स विंग ने नगर के विभिन्न महिला संगठनों से गरबा डांडिया कार्यक्रम में उनके द्वारा मनमोहक प्रस्तुति के साथ प्रतिभागिता की अपील की है ।

Aditi News

Related posts