21.6 C
Bhopal
October 29, 2024
ADITI NEWS
देशसामाजिक

दिव्यांगता अभिशाप नहीं बल्कि वरदान है- मंत्री श्री पटेल दिव्यांग अपनी ताक़त को पहचानें मंत्री श्री पटेल ने मंत्री ने दिव्यांगजनों को वितरित किए सहायक उपकरण

दिव्यांगता अभिशाप नहीं बल्कि वरदान है- मंत्री श्री पटेल

दिव्यांग अपनी ताक़त को पहचानें

मंत्री श्री पटेल ने मंत्री ने दिव्यांगजनों को वितरित किए सहायक उपकरण

नरसिंहपुर।आज आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम को शासकीय नहीं माने बल्कि यह हमारी सामाजिक ज़िम्मेदारी को बताने वाला कार्यक्रम है। हमें यह देखना होगा कि इन कार्यक्रमों में हमारा कितना योगदान है। दिव्यांगजन अपने आप को कमतर नहीं आंकें। आपके भीतर अद्भुत प्रतिभा छिपी है। अपनी ताक़त को पहचानें। यह बात प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने पीजी कॉलेज नरसिंहपुर के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में कही। मंत्री श्री पटेल आर्टिफिशियल डिसेबिलिटी असिस्टेंस डेवलपमेंट (एडिप) योजना के तहत आयोजित सहायक उपकरण वितरण शिविर को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। यहां जिले की गोटेगांव, नरसिंहपुर व करेली विकासखंड के दिव्यांगजनों के लिए शिविर आयोजित किया गया था।

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री पटेल ने कहा कि इन सहायक उपकरणों के सहारे विशेष आवश्यकता वाला कोई भी व्यक्ति अपने बौद्धिक हुनर का प्रयोग कर अपनी जीवन रूपी पटरी को सामान्य लोगों की तरह सही स्तर पर ला सकता है। जिले के ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें शिविरों के माध्यम से चिन्हित किया गया था, उन्हें आज सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग वितरित किए जा रहे हैं, मैं उन सभी को हृदय से धन्यवाद देता हूं। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि यह सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम सहयोग करने का प्रयास है। इससे दिव्यांगजनों के किसी अन्य व्यक्ति पर आश्रित होने के भाव को कम किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि ऐसे दिव्यांग व्यक्ति जिनके पास आय का कोई ज़रिया नहीं है, उनके सहायक उपकरण खराब होने अथवा मरम्मत करवाने के लिए उन्हें किसी से ना कहना पड़े, इसके लिए उन्होंने दमोह लोकसभा सांसद होने के दौरान यह तय किया था कि समाज के ही सामर्थ्यवान लोगों द्वारा इन उपकरणों की मरम्मत का जिम्मा लिया जाये। इसी क्रम में आज नगर पालिका अध्यक्ष श्री नीरज दुबे ने इन दिव्यांग व्यक्तियों के उपकरणों के सुधार कार्य के लिए यह बीड़ा उठाया है। जनप्रतिनिधियों की यह ज़िम्मेदारी है कि वे अपना हर संभव सहयोग प्रदान करें। अपने- अपने क्षेत्र के दिव्यांगों को चिन्हित कर इसकी सूची तैयार करें और समाजसेवा का यह संकल्प लेकर जायें।

 

कार्यक्रम में विधायक श्री महेन्द्र नागेश ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति नीलेश काकोडिया, गोटेगाँव विधायक श्री महेन्द्र नागेश, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता राजेन्द्र ठाकुर, पूर्व राज्य मंत्री श्री जालम सिंह पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्री नीरज दुबे व उपाध्यक्ष श्री अजीत जाट, श्री महंत प्रीतमपुरी गोस्वामी, अन्य जनप्रतिनिधि, पुलिस अधीक्षक श्रीमती मृगाखी डेका, ज़िला पंचायत सीईओ श्री दलीप कुमार, सहायक कलेक्टर श्री शुभम् यादव, उप संचालक सामाजिक न्याय श्रीमती अंजना त्रिपाठी सहित विभागीय अधिकारी- कर्मचारी, बड़ी संख्या में दिव्यांगजन और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

 

मंत्री श्री पटेल व अन्य अतिथियों ने मंच से श्री फरहान खान को स्मार्टफोन, श्री मोहन लाल प्रजापति व श्री जमना गौड़ को डिजिटल स्टिक और श्री कमल कुमार जैन, श्री गोपाल कुशवाहा व श्री सूरज कौरव को कान की मशीन वितरित की। कार्यक्रम में मंत्री श्री पटेल व अन्य अतिथियों ने 18 मोटराइज्ड ट्रायसिकल, 31 ट्राईसिकल, 34 बैशाखी, 15 वाकिंग स्टिक, 12 श्रवण यंत्र, 17 कृत्रिम अंग, 8 सुगम केन, 10 एल्बो क्रंच सहित अन्य उपकरण वितरित किये गये। उन्होंने हितग्राहियों को फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर शुभकामनायें भी दी।

 

कार्यक्रम के पहले मंत्री श्री पटेल व अन्य अतिथियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री दीपक अग्निहोत्री ने किया।

Aditi News

Related posts