दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित
गाडरवारा। बीते रविवार को स्थानीय शनि मंदिर स्थित आडिटोरियम में समावेशी शिक्षा प्रकोष्ठ शासकीय प्रगत शिक्षा अध्यययन संस्थान जबलपुर के सौजन्य से दृष्टिबाधित दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरण मप्र शासन के स्कुल शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर साईंखेड़ा विकासखण्ड से आमंत्रित दृष्टिबाधित दिव्यांग जनों में गोपाल कुशवाहा, सुक्कीबाई धानक, आकाश त्रिवेदी, मन्नूलाल धानक, राजू कौरव, सुरेश झारिया, लक्ष्मी तिवारी, पार्वती छीपा, दिनेश बाथरे, परमु प्रसाद, हल्के भैया आदि शामिल रहे। कार्यक्रम में प्रभारी अधिकारी डॉ रामनरेश पटैल सहित अन्य मौजूद रहे ।